fbpx

जब 50 साल की उम्र में राहुल खन्ना को बिना कपड़े देख मलाइका अरोड़ा हुई बेकाबू , कर बैठी यह बड़ा कांड…..

Editor Editor
Editor Editor
3 Min Read

राहुल खन्ना की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है जिसके चलते आज के समय में उनकी पहचान काफी बड़ी है लेकिन पिछले काफी समय से राहुल खन्ना फिल्मों से दूर है लेकिन अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के बीच में एक्टिव रहते हैं!

राहुल खन्ना की फैन फॉलोइंग की बात की जाए तो वह लोगों से भी ज्यादा है और अक्सर ही उनकी पोस्टों को पसंद किया जाता है राहुल खन्ना भी आए दिन अपने फैंस के बीच में फोटोस और वीडियो शेयर करते रहते हैं जो इंटरनेट पर भी वायरल हो जाते हैं!

इन दिनों वे राहुल खन्ना की कुछ तस्वीरें इंटरनेट का पारा हाई कर रही है देखने के बाद फैंस का सर भी चकरा गया है राहुल खन्ना की इस फोटों को जिसने भी देखा सबकी आंखे फ़टी की फटी रह गयी क्या आम लोग और क्या सेलिब्रिटी जिसने भी इस पोस्ट को देखा वो खुद को कॉमेंट करने से रोक नहीं पाया!

दरअसल हाल ही में राहुल खन्ना ने अपनी जो तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर की है वह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है तस्वीरों में आप देख सकते हैं राहुल खन्ना बिना कपड़ों के नजर आ रहे हैं उन्होंने अपनी इज्जत को एक छोटे से कांच के टुकड़े से छुपा रखा है!

इन फोटो में आप देख सकते हैं उन्होंने बिल्कुल भी कपड़े नहीं पहने हैं साथ में यह तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया के सामने आए बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी से लेकर प्रोड्यूसर तक ने राहुल खन्ना की इस अंदाज पर अपनी अलग-अलग प्रतीक दी है इस लिस्ट में करण जौहर, मलाइका अरोड़ा और सिकंदर खेर जैसे कलाकार शामिल है!

जैसे दिग्गज कलाकारों के नाम शामिल है जैसा कि हमने अभी बताया इन फोटो को देखने के बाद बॉलीवुड के दिग्गजों प्रोड्यूसर ने भी उनकी इस तस्वीर पर कमेंट की है जैसे कि करण जौहर लिखते हैं ‘अह…’। वहीं, मलाइका अरोड़ा ने इस फोटों पर कॉमेंट करते हुए लिखती हैं कि मुझे लगता है कि राहुल अपनी इस फोटो से मिरर तोड़ ही डालेंगे। इसके अलावा वीजे अनूषा को राहुल की ये फोटो काफी शानदार लगी। उन्होंने, ‘वाओ’ कमेंट किया। सोशल मीडिया पर राहुल खन्ना की इस फोटों के अलावा सेलिब्रिटी के यह कॉमेंट्स भी जम कर पसंद किए गए थे!

Share This Article