fbpx

जब जया बच्चन बनीं बेटे अभिषेक और करिश्मा कपूर के प्यार की ‘दुश्मन’, रखी ऐसी शर्त, टूट गई सगाई!

admin
admin
4 Min Read

मशहूर अभिनेत्री और 90 के दशक की खूबसूरत हसीना करिश्मा कपूर निजी जीवन के वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक वक्त पर करिश्मा और अभिषेक बच्चन की सगाई हो गई थी.अभिषेक से शादी के लिए जया ने करिश्मा के सामने रखी थी ये शर्त, लेकिन एक्ट्रेस को नहीं थी मंजूरदरअसल आपको बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और बच्चन परिवार के बेटे अभिषेक बच्चन की धूम धाम से सगाई हुई थी.अभिषेक से शादी के लिए जया ने करिश्मा के सामने रखी थी ये शर्त, लेकिन एक्ट्रेस को नहीं थी मंजूरपूरे मीडिया और फिल्मी जगत में यह बात फैल गई थी. लेकिन बता दें कि कुछ कारणों की वजह से दोनों की सगाई कुछ समय के बाद में टूट गई.

gytf 1

अभिषेक से शादी के लिए जया ने करिश्मा के सामने रखी थी ये शर्त, लेकिन एक्ट्रेस को नहीं थी मंजूरलेकिन इस सगाई के बाद में कुछ ऐसी बातें भी हुई जो कि बहुत ही कम लोग जानते हैं. साथ ही जिन लोगों को भी यह बात पता है वह लोग काफी जानकारी इस बात को हैरान हो जाते हैं.

gtyc

अभिषेक से शादी के लिए जया ने करिश्मा के सामने रखी थी ये शर्त, लेकिन एक्ट्रेस को नहीं थी मंजूर जानकारी के लिए आपको बता दें कि हुआ कुछ यूं कि जया बच्चन ने करिश्मा कपूर के लिए ये शर्त रखी कि वह शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं करेंगी. लेकिन एक्ट्रेस को यह शर्त मंज़ूर नहीं थी.

gty

अभिषेक से शादी के लिए जया ने करिश्मा के सामने रखी थी ये शर्त, लेकिन एक्ट्रेस को नहीं थी मंजूर वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भी कहा जाता है कि करिश्मा की मां ने बच्चन परिवार के सामने यह शर्त रखी कि शादी से पहले अभिषेक के नाम उन्हें प्रॉपर्टी का कुछ हिस्सा करना होगा तभी यह शादी होगी. जोकि बच्चन फैमिली को गवारा नहीं था.

uyf

अभिषेक से शादी के लिए जया ने करिश्मा के सामने रखी थी ये शर्त, लेकिन एक्ट्रेस को नहीं थी मंजूर इन्हीं बातों की वजह से यह सगाई टूट गई. लेकिन बाद में करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ शादी कर ली. लेकिन यह है शादी भी कुछ खास टिक नहीं पाई. वहीं अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ में शादी की और अब उनके पास एक बेटी भी है.

hyuf

काफी चर्चित था अभिषेक-करिश्मा का रिश्ता- अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इन दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता था. अभिषेक और करिश्मा एक दूसरे के परिवार के साथ भी काफी समय बिताते थे. इस कपल की सगाई भी हो गई थी, लेकिन फिर कुछ कारणों वश 2002 में इन दोनों की सगाई टूट गई. कहा जाता है कि इन दोनों की सगाई टूटने के पीछे अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन का बड़ा हाथ है.

kyu

फिल्में छोड़ना नहीं था मंजूर- दरअसल, जया बच्चन नहीं चाहती थीं कि करिश्मा कपूर शादी के बाद फिल्मों में काम करें. उस वक्त करिश्माअपने करियर के पीक पर थीं और उन्हें जया बच्चन की ये शर्त बिल्कुल भी मंजूर नहीं थी. जया की इसी शर्त के चलते करिश्मा कपूर ने सगाई तोड़ दी थी. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सगाई के टूटने की असली वजह करिश्मा की मां बबीता थीं.

Share This Article