fbpx

जब शादी के बाद भी अनिल कपूर को होता था बार बार प्यार , तो पत्नी की इस तरकीब ने संभाला अनिल का दिल : जाने पूरा किस्सा

admin
admin
4 Min Read

66 साल के हो चुके अनिल कपूर कभी अपनी लव लाइफ को लेकर खूब खबरों रहते थे उन्होंने अपनी लाइफ में एक से बढ़ एक एक्ट्रेस संग डेट किया लेकिन शादी सुनीता कपूर से कि । सुनीता से शादी करने के बाद भी अनिल कपूर ने माधुरी दीक्षित, किमी काटकर, शिल्पा शिरोडकर संग अपने अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोरी थी।

hjk

आपको बता दे की कहा जाता है कि सुनीता ने कभी यूं खुलेआम अनिल कपूर के अफेयर रूमर्ड को इग्नोर कर दिया करती थीं, लेकिन जब पानी सिर के ऊपर जाता तो वह सीधे फिल्म के सेट पर अपने पति को बिना बताएं पहुंच जाया करती थीं। ऐसा उन्होंने कई बार किया है।

juk 1

बता दें कि एक बार खुद अनिल कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि शादी से पहले फिल्म इंडस्ट्री में 20-25 लड़कियां उनकी गर्लफ्रेंड बनीं थी। कई लड़कियों को डेट करने के बाद अनिल कपूर ने सुनीता से शादी 1984 में की । आज दोनों के तीन बच्चे सोनम कपूर ,रिया कपूर और हर्षवर्धन कपूर है ।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनिल की शादी के बाद ‘आग से खेलेंगे’, ‘हमला’, ‘काला बाजार’ और ‘सोने पे सुहागा’ की जब शूटिंग हो रही थी अनिल कपूर का नामकिमी काटकर के साथ काफी जोड़ा गया था। अनिल उन दिनों अपनी फिल्मों के लिए अक्सर लीड एक्ट्रेस के नाम सुझाव देते थे।

fyil

जब ये बातें सुनीता को मालूम हुआ तो पहले तो उन्होंने कुछ नहीं कहा और जब भी कोई उनसे कुछ पूछता तो वह सिर्फ यही करती थी मुझे अपने पति पर पूरा यकीन है वह ऐसा नहीं करेंगे। हालांकि बाद में उन्होंने इन किमी के संग अनिल कपूर के रूमर्ड अफेयर का चैप्टर क्लोज करने के लिए अचाकन फिल्म सेट पर पहुंच गईं। सेट पर सुनीता को देख हर कोई हैरान था।

ckil

बता दे की किमी संग ब्रेकअप के बाद अनिल का नाम 90 की दशक की खूबसूरत एक्ट्रेसशिल्पा शिरोडकर के साथ भी जोड़ा गया था। हालांकि जल्द ही जोड़ी भी टूट गई इसके बाद अनिल का नाम माधुरी दीक्षित के साथ जोड़ा गया। एक तरफ जहां अनिल कपूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित एक के बाद हिट फिल्में दे रहे थे, दूसरी ओर दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब जोड़ा गया था।

cjk 1

हालांकि एक वक्त के बाद दोनों ने काम करना बंद कर दिया। इसके पीछे का कारण सुनीता ही रही हैं। कहा जाता है कि जब माधुरी संग अनिल कपूर का नाम काफी जोड़ा जाने लगा तो सुनीता फिर एक फिल्म के सेट पर अचानक पहुंच गईं और उन खबरों पर विराम लगा दीं।

fugjm

हलांकि अफसोस सुनीता के सेट पर पहुंचने के बाद माधुरी और अनिल ने एक साथ फिल्में करना बंद कर दिया।इस रूमर्ड कपल की आखिरी फिल्म पुकार थी, जो साल 2000 में रिलीज हुई थी। फिल्म 18 साल दोनों को साल 2019 में रिलीज हुई टोटल धमाल में साथ देखा गया था।

Share This Article