66 साल के हो चुके अनिल कपूर कभी अपनी लव लाइफ को लेकर खूब खबरों रहते थे उन्होंने अपनी लाइफ में एक से बढ़ एक एक्ट्रेस संग डेट किया लेकिन शादी सुनीता कपूर से कि । सुनीता से शादी करने के बाद भी अनिल कपूर ने माधुरी दीक्षित, किमी काटकर, शिल्पा शिरोडकर संग अपने अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोरी थी।
आपको बता दे की कहा जाता है कि सुनीता ने कभी यूं खुलेआम अनिल कपूर के अफेयर रूमर्ड को इग्नोर कर दिया करती थीं, लेकिन जब पानी सिर के ऊपर जाता तो वह सीधे फिल्म के सेट पर अपने पति को बिना बताएं पहुंच जाया करती थीं। ऐसा उन्होंने कई बार किया है।
बता दें कि एक बार खुद अनिल कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि शादी से पहले फिल्म इंडस्ट्री में 20-25 लड़कियां उनकी गर्लफ्रेंड बनीं थी। कई लड़कियों को डेट करने के बाद अनिल कपूर ने सुनीता से शादी 1984 में की । आज दोनों के तीन बच्चे सोनम कपूर ,रिया कपूर और हर्षवर्धन कपूर है ।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनिल की शादी के बाद ‘आग से खेलेंगे’, ‘हमला’, ‘काला बाजार’ और ‘सोने पे सुहागा’ की जब शूटिंग हो रही थी अनिल कपूर का नामकिमी काटकर के साथ काफी जोड़ा गया था। अनिल उन दिनों अपनी फिल्मों के लिए अक्सर लीड एक्ट्रेस के नाम सुझाव देते थे।
जब ये बातें सुनीता को मालूम हुआ तो पहले तो उन्होंने कुछ नहीं कहा और जब भी कोई उनसे कुछ पूछता तो वह सिर्फ यही करती थी मुझे अपने पति पर पूरा यकीन है वह ऐसा नहीं करेंगे। हालांकि बाद में उन्होंने इन किमी के संग अनिल कपूर के रूमर्ड अफेयर का चैप्टर क्लोज करने के लिए अचाकन फिल्म सेट पर पहुंच गईं। सेट पर सुनीता को देख हर कोई हैरान था।
बता दे की किमी संग ब्रेकअप के बाद अनिल का नाम 90 की दशक की खूबसूरत एक्ट्रेसशिल्पा शिरोडकर के साथ भी जोड़ा गया था। हालांकि जल्द ही जोड़ी भी टूट गई इसके बाद अनिल का नाम माधुरी दीक्षित के साथ जोड़ा गया। एक तरफ जहां अनिल कपूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित एक के बाद हिट फिल्में दे रहे थे, दूसरी ओर दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब जोड़ा गया था।
हालांकि एक वक्त के बाद दोनों ने काम करना बंद कर दिया। इसके पीछे का कारण सुनीता ही रही हैं। कहा जाता है कि जब माधुरी संग अनिल कपूर का नाम काफी जोड़ा जाने लगा तो सुनीता फिर एक फिल्म के सेट पर अचानक पहुंच गईं और उन खबरों पर विराम लगा दीं।
हलांकि अफसोस सुनीता के सेट पर पहुंचने के बाद माधुरी और अनिल ने एक साथ फिल्में करना बंद कर दिया।इस रूमर्ड कपल की आखिरी फिल्म पुकार थी, जो साल 2000 में रिलीज हुई थी। फिल्म 18 साल दोनों को साल 2019 में रिलीज हुई टोटल धमाल में साथ देखा गया था।