fbpx

“‘बेशरम रंग’ में आपने जो देखा, हकीकत उससे बिल्कुल उलट थी” – दीपिका पादुकोण

“‘बेशरम रंग’ में आपने जो देखा, हकीकत उससे बिल्कुल उलट थी” – दीपिका पादुकोण

Pathaan की टीम मीडिया के बीच जाकर इंटरव्यूज़ नहीं दे रही है. उसकी जगह यश राज फिल्म्स किश्तों में वीडियो रिलीज़ कर रहे हैं. फिल्म से जुड़े लोग इन वीडियोज़ में कुछ सवालों का जवाब देते हैं. जैसे को-स्टार के साथ काम करने का अनुभव कैसा था. सबसे मुश्किल कौन सा सीन था टाइप बातें. शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के ऐसे सवाल-जवाब वाले वीडियोज़ आ चुके हैं. 23 जनवरी की सुबह यश राज फिल्म्स ने दीपिका पादुकोण वाला वीडियो भी रिलीज़ कर दिया. वीडियो में दीपिका ने शाहरुख, सिद्धार्थ आनंद और ‘बेशरम रंग’ पर जवाब दिए.

दोनों मेरे फेवरेट हैं और उनमें से एक को चुनना मुश्किल है. ‘बेशरम रंग’ के लिए मुझे ज़्यादा मेहनत करनी पड़ी थी. वो मेरा सोलो गाना था. जिस लोकेशन पर हम शूट कर रहे थे, वो भी मुश्किल थी. गाने को देखकर लगता है कि गर्मियों का मौसम था, सूरज चमक रहा है. लेकिन असल में बहुत ठंड थी. हवाएं चल रही थीं. हम बहुत मुश्किल हालात में काम कर रहे थे. ऊपर से ये दिखाना था कि हम गर्मियों में शूट कर रहे हैं.

दीपिका ने फिल्म के दूसरे गाने ‘झूमे जो पठान’ के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा वो और शाहरुख ऐसे डांसर हैं जो डांस के टेक्निकल पार्ट में नहीं घुसते. वो बस डांस का स्टेप समझ लेते हैं और फिर मज़े करते हैं. दीपिका ने अपने करीब 15 साल के फिल्मी करियर में समय-समय पर शाहरुख के साथ काम किया है. ये भी एक वजह है कि दोनों साथ काम करने में सहज हैं. उनकी पहली फिल्म ‘ओम शांति ओम’ भी शाहरुख के साथ ही थी. ‘पठान’ में उनके साथ फिर काम करके कैसा लगा, इस पर दीपिका का कहना था:

Related articles