fbpx

Kartik Aaryan संग सारा अली खान के ब्रेकअप पर क्या था मां अमृता सिंह का रिएक्शन, इन दो शब्दों से बेटी को संभाला

admin
admin
3 Min Read

बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान उन अभिनेत्रियों में से एक बन गई हैं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से साथ साथ पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों सारा अपनी अपकमिंग फिल्म गैसलाइट के प्रमोशन में बिजी हैं, जिसमें एक्ट्रेस के साथ विक्रांत मैसी जैसे शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं।

fghfchtrdth

इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस लगातार इंटरव्यू दे रही हैं। लेकिन यहां भी सारा का सामना कार्तिक आर्यन से जुड़े सवालों से हो रहा है। वहीं, अब सारा अली खान ने खुलासा किया है कि जब उनका कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) से ब्रेकअप हुआ था तो उनकी मां अमृत सिंह ने कैसी प्रतिक्रिया दी थी

rukhfkjrugfk

सारा-कार्तिक के ब्रेकअप पर अमृता सिंह ने कही यह बात: दरअसल, सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन फिल्म ‘लव आज कल’ की रिलीज से पहले अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में थे। लेकिन कुछ समय के अंदर दोनों का ब्रेकअप हो गया। हालांकि, सारा और कार्तिक अपने रिश्ते को लेकर शांत ही रहते हुए नजर आए हैं।

drtdjjdu

वहीं, अब सारा अली खान ने ई-टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उनसे पूछा गया कि जब उनका और कार्तिक आर्यन का ब्रेकअप हुआ था तब उनकी मां अमृत सिंह (Amrita Singh) ने कौन से दो शब्द कहे थे? इस पर सारा अली खान ने कहा, ‘इट्स ओके बेटा।’

cgj

करण जौहर ने किया था ब्रेकअप का ऐलान: बता दें कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के रिलेशनशिप की चर्चा करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण से ही शुरू हुई थी। वहीं, करण ने इस शो के बीते सीजन में खुलासा किया था कि सारा और कार्तिक का ब्रेकअप काफी समय पहले हो चुका है। दावा है कि अब सारा अली खान क्रिकेटर शुभम गिल को डेट कर रही हैं। दोनों को साथ में स्पॉट भी किया गया है।

dgtkki

कब आ रही है सारा की फिल्म: सारा अली खान की फिल्म ‘गैसलाइट’ 31 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉट स्टार पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह भी अहम किरदार में दिखाई देने वाली हैं।

dtgkud

Share This Article