बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान उन अभिनेत्रियों में से एक बन गई हैं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से साथ साथ पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों सारा अपनी अपकमिंग फिल्म गैसलाइट के प्रमोशन में बिजी हैं, जिसमें एक्ट्रेस के साथ विक्रांत मैसी जैसे शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस लगातार इंटरव्यू दे रही हैं। लेकिन यहां भी सारा का सामना कार्तिक आर्यन से जुड़े सवालों से हो रहा है। वहीं, अब सारा अली खान ने खुलासा किया है कि जब उनका कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) से ब्रेकअप हुआ था तो उनकी मां अमृत सिंह ने कैसी प्रतिक्रिया दी थी
सारा-कार्तिक के ब्रेकअप पर अमृता सिंह ने कही यह बात: दरअसल, सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन फिल्म ‘लव आज कल’ की रिलीज से पहले अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में थे। लेकिन कुछ समय के अंदर दोनों का ब्रेकअप हो गया। हालांकि, सारा और कार्तिक अपने रिश्ते को लेकर शांत ही रहते हुए नजर आए हैं।
वहीं, अब सारा अली खान ने ई-टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उनसे पूछा गया कि जब उनका और कार्तिक आर्यन का ब्रेकअप हुआ था तब उनकी मां अमृत सिंह (Amrita Singh) ने कौन से दो शब्द कहे थे? इस पर सारा अली खान ने कहा, ‘इट्स ओके बेटा।’
करण जौहर ने किया था ब्रेकअप का ऐलान: बता दें कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के रिलेशनशिप की चर्चा करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण से ही शुरू हुई थी। वहीं, करण ने इस शो के बीते सीजन में खुलासा किया था कि सारा और कार्तिक का ब्रेकअप काफी समय पहले हो चुका है। दावा है कि अब सारा अली खान क्रिकेटर शुभम गिल को डेट कर रही हैं। दोनों को साथ में स्पॉट भी किया गया है।
कब आ रही है सारा की फिल्म: सारा अली खान की फिल्म ‘गैसलाइट’ 31 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉट स्टार पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह भी अहम किरदार में दिखाई देने वाली हैं।