विक्रम वेधा के सामने सबसे बड़ी चुनौती क्या है, कहीं पीएस 1 की सुनामी में बह ना जाए फिल्म?

विक्रम वेधा के सामने सबसे बड़ी चुनौती क्या है, कहीं पीएस 1 की सुनामी में बह ना जाए फिल्म?

सितंबर का आखिरी शुक्रवार बॉलीवुड के लिए सिरदर्द ही लेकर आने वाला साबित हो सकता है. लोग हैरान हैं कि रितिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म रिलीज होने को तैयार है. मगर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मों का बायकॉट ट्रेंड नहीं दिख रहा. क्या बायकॉट करने वाले थक गए या फिर बात कुछ और है? खामोशी ध्यान देने लायक इसलिए भी है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान रितिक रोशन और सैफ अली खान निगेटिव कैम्पेन के निशाने पर नजर आ रहे थे. मगर जब उनकी फिल्म रिलीज होने को तैयार है- दूसरी फिल्मों की तरह उसके सामने विरोध नजर नहीं आ रहा. यहां तक कि एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

एक तरह से मौजूदा ट्रेंड में हैरानी की बात है यह. बायकॉट गैंग चुप क्यों है- आगे चर्चा होगी इसपर. विक्रम वेधा साल 2017 में सेम टाइटल से आई तमिल की थ्रिलर की आधिकारिक रीमेक है. पुष्कर-गायत्री के निर्देशन में आर माधवन और विजय सेतुपति की जोड़ी ने अपने परफॉर्मेंस से सिनेमाघरों को हिलाकर रख दिया था. हिंदी रीमेक में आर माधवन की भूमिका सैफ और विजय की भूमिका रितिक रोशन कर रहे हैं. बायाकॉट कैम्पेन विक्रम वेधा के लिए कोई चुनौती नहीं है. सिनेमाघरों में विक्रम वेधा के सामने पहली सबसे बड़ी चुनौती उसका अपना कंटेंट और परफॉर्मेंस ही रहने वाला है. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद ही इसके संकेत मिलने शुरू हो गए थे.

होम -> सिनेमा | 5-मिनट में पढ़ें |
Updated: 25 सितम्बर, 2022 03:49 PM
आईचौकआईचौक @ichowk
सितंबर का आखिरी शुक्रवार बॉलीवुड के लिए सिरदर्द ही लेकर आने वाला साबित हो सकता है. लोग हैरान हैं कि रितिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म रिलीज होने को तैयार है. मगर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मों का बायकॉट ट्रेंड नहीं दिख रहा. क्या बायकॉट करने वाले थक गए या फिर बात कुछ और है? खामोशी ध्यान देने लायक इसलिए भी है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान रितिक रोशन और सैफ अली खान निगेटिव कैम्पेन के निशाने पर नजर आ रहे थे. मगर जब उनकी फिल्म रिलीज होने को तैयार है- दूसरी फिल्मों की तरह उसके सामने विरोध नजर नहीं आ रहा. यहां तक कि एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

एक तरह से मौजूदा ट्रेंड में हैरानी की बात है यह. बायकॉट गैंग चुप क्यों है- आगे चर्चा होगी इसपर. विक्रम वेधा साल 2017 में सेम टाइटल से आई तमिल की थ्रिलर की आधिकारिक रीमेक है. पुष्कर-गायत्री के निर्देशन में आर माधवन और विजय सेतुपति की जोड़ी ने अपने परफॉर्मेंस से सिनेमाघरों को हिलाकर रख दिया था. हिंदी रीमेक में आर माधवन की भूमिका सैफ और विजय की भूमिका रितिक रोशन कर रहे हैं. बायाकॉट कैम्पेन विक्रम वेधा के लिए कोई चुनौती नहीं है. सिनेमाघरों में विक्रम वेधा के सामने पहली सबसे बड़ी चुनौती उसका अपना कंटेंट और परफॉर्मेंस ही रहने वाला है. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद ही इसके संकेत मिलने शुरू हो गए थे.

Vikram Vedha vs PS 1
PS 1 से भिड़ंत में विक्रम वेधा को कई चीजें नुकसान पहुंचा सकती हैं.

बायकॉट ट्रेंड में विक्रम वेधा के खिलाफ नजर आ रहे सन्नाटे को समझिए
साफ़ दिख रहा कि बॉलीवुड की विक्रम वेधा के विरोध के लिए दूसरा तरीका अपनाया जा सकता है. सीधे ‘बायकॉट बॉलीवुड’ की बजाए उसके कंटेंट/परफॉर्मेंस पर बात होने की ज्यादा संभावना है. और तय मान सकते हैं कि विक्रम वेधा के लिए निगेटिव कैम्पेन की जमीन यही होगी. यानी मूल फिल्म से तुलना होगी. चूंकि निशाने पर रितिक और सैफ ही रहने वाले हैं तो दोनों कलाकारों के काम की तुलना मूल फिल्म के एक्टर्स के साथ होगी. पिछले महीनों में लगातार हुए बायकॉट ट्रेंड से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विरोध करने वाला धड़ा तुलनात्मक निष्कर्ष में सैफ और रितिक को खारिज कर देगा.

वैसे भी विक्रम वेधा पहले से ही तमाम प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. ट्रेंड में दूसरी फिल्मों के खिलाफ यह ट्रिक बहुत असरदार दिखी और विक्रम वेधा को नुकसान पहुंचा सकती है. ये दूसरी बात है कि हिंदी वर्जन का भी निर्देशन मूल फ़िल्म के निर्देशक ही कर रहे हैं. और मनोज मुन्तशिर ने इसका बायकॉट ना करने की भी सार्वजनिक अपील की थी. अगर गौर किया होगा तो विक्रम वेधा का ट्रेलर आने के बाद ही ऐसी तुलनाएं होने लगी थीं. लोगों ने विजय और माधवन से तुलना में रितिक के परफॉर्मेंस को औसत बताया था. रितिक सैफ की फिल्म के साथ मूल फिल्म का खूब प्रचार भी हुआ.

Related articles