फोटो में कैटरीना कैफ जैसी दिख रही लड़की एक फेमस मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जो कुछ फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। वे कुदरती रूप से कैटरीना कैफ से इतनी मिलती हैं कि वे सगी बहनें लगती हैं।
कटरीना कैफ से हूबहू मिलती है इस मॉडल की शक्ल, क्या आपने पहचाना? – Katrina kaif lookalike alina rai photos viral video instagram tmovk
आपको बता दे की पहली नजर में उनके बीच फर्क कर पाना मुश्किल हो सकता है। अलीना राय सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं। अलीना राय बिल्कुल कैटरीना कैफ जैसी लगती हैं।
Meet Alina Rai, the famous doppelganger of Katrina Kaif whose smouldering pics will drive you crazy! | News | Zee News
फिल्म निर्माताओं ने भी उनकी पॉपुलैरिटी को भुनाया और उन्हें कुछ फिल्मों में काम दिया। वे 28 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ‘रोश’ में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती के साथ नजर आ रही हैं। वे इससे पहले ‘लखनऊ जंक्शन’ में भी नजर आई थीं। वे बादशाह के म्यूजिक वीडियो ‘कमाल’ में भी दिखी थीं।
बता दे की कैटरीना कैफ से सूरत मिलने की वजह से अलीना राय की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है। वे टिकटॉक के जरिये लोगों की नजरों में आई थीं, जहां वे अपने वीडियो पोस्ट करती थीं। अलीना के इंस्टाग्राम पर 10 लाख फॉलोअर्स हैं।
इंटरनेट पर छाईं कैटरीना कैफ की हमशक्ल एलीना राय – News Nation
अलीना राय इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं, जहां वे तरह-तरह के वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं। लोग उनकी फोटोज पर कमेंट करके बताते हैं कि वे कैटरीना कैफ से कितनी मिलती हैं। अलीना की एक पोस्ट पर उनके फैन ने लिखा, ‘आप बिल्कुल कैटरीना कैफ जैसी लगती हो।
बता दे की अलीना राय ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अपने और कैटरीना के बीच समानता को पहचान नहीं पातीं। उन्होंने कहा था, ‘हम दोनों अलग-अलग शख्सियत हैं।
Fashion Blogger Alina Rai Looks Completely Like Katrina Kaif See Viral Photos Of Fashion Blogger Alina Rai | Katrina Kaif Duplicate: क्या आप बता सकते हैं इनमें से असली कटरीना कौन है ,
मुझे यकीन है कि लोग वक्त के साथ इसका सम्मान करेंगे। मैं ‘डोपलगैंगर’ शब्द को लेकर असहज हूं। सिर्फ एक-जैसा दिखने की वजह से हमें जज नहीं करना चाहिए। हम सभी में सूरत के अलावा भी बहुत कुछ है।
From a Fashion blogger to A Star – Alina Rai’s journey in the industry
कैटरीना कैफ की बात करें, तो वे अगली बार ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगी जो इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। एक्ट्रेस ने साल 2021 में विक्की कौशल से शादी की थी। 35 साल के विक्की अगली बार ‘सैम बहादुर’ में नजर आएंगे, जिसे इसी साल 1 दिसंबर को रिलीज करने की योजना है।