पूरे शरीर में नेट पहनकर जरूरी अंगो पर डाला पर्दा, हसीना ने बोल्ड होकर दिखाया हुस्न का कोना कोना!
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भले ही फिल्मों में काफी नजर आती हों लेकिन अपने सुपरसेक्सी लुक्स से वो कहर ढाती हुई अक्सर दिखती रहती हैं। बार फिर से उन्होने कुछ अलग करने के चक्कर में बेहद बोल्ड ड्रेस पहनकर तस्वीरें साझा करती हैं।
उर्वशी रौतेला के कपड़ों की बात करें तो उन्होने पूरे शरीर में नेट लपेटा हुआ है जिसमें सबकुछ आर पार दिख रही हैँ। हालांकि जरूरी अंगो पर कपड़ा है जिसको देखकर लोग दीवाने हुए जा रहे हैं। उर्वशी रौतेला इस ब्लैक रिवीलिंग ड्रेस में बेहद हॉट और सेक्सी लग रहीं हैं।
उन्होने तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, ”पेरिस फैशन वीक 🇫🇷 पॉलिश।” इसके बाद लोग भी कमेंट्स करने लगे और एक ने लिखा, ”ड्रेस ऐसी पहनी कि 4 साल अंदर न आने पाए।” एक ने लिखा, ”दुनिया की सबसे खूबसूरत मॉडल।” एक ने लिखा, ”कपड़े पहन लो नहीं तो मच्छर काट लेंगे।”
Pages: 1 2