fbpx

विराट कोहली ने ओडिशा ट्रेन हादसे के लिए दान किए 30 करोड़ रुपये, जानिए क्या है सच्चाई?

admin
admin
3 Min Read

ओडिशा के बालासोर में हुआ ट्रेन हादसा दिल दहला देने वाला रहा. ये हादसा इतना बड़ा रहा कि इसकी गिनती हिंदुस्तान के बड़े रेल हादसों में होने लगी है. इसकी वजह है इसमें मरने वालों की और घायलों की संख्या. लंदन से विराट कोहली ने भी ट्वीट कर इस बड़े हादसे पर दुख जताया था. और, अब ऐसी खबर है कि उन्होंने उस ट्रेन हादसे के रिलीफ फंड में दान भी किए हैं.

jgfcr

लेकिन सवाल है कि क्या इसमें वाकई सच्चाई है? क्या वाकई विराट कोहली ने ओडिशा ट्रेन हादसे के लिए मदद का हाथ बढ़ाते हुए रुपये दान किए हैं? और अगर किए हैं तो कितने? तो आईए इस पूरे मामले की तहकीकात करते हैं और ये जानने की कोशिश करते हैं कि इन खबर में कितना दम है?

विराट कोहली ने क्या वाकई दान किए 30 करोड़ रुपये?
खबर है कि विराट कोहली ने ओडिशा रेल हादसे के रिलीफ फंड में 30 करोड़ रुपये दान किए हैं. अब पहली चीज कि ऐसा हम बिल्कुल नहीं कह रहे. ये बातें सोशल मीडिया से सामने आई हैं. लेकिन वो क्या है ना कि हर बार सोशल मीडिया पर जो खबरें होती हैं, वो वैसी नहीं होती जो हमें दिखती हैं. इसीलिए इस खबर को भी पचा पाना मुश्किल हो रहा है.

भले ही सोशल मीडिया से सामने आए इस फोटो में विराट को बड़ा दिखाने की कोशिश की गई है. वो बड़े खिलाड़ी हैं इसमें कोई दो राय भी नहीं. लेकिन, उनके रुपये दान करने वाली खबर में कोई सच्चाई नहीं हैं. एक तो इसके कोई पुख्ता या ठोस सबूत नहीं है. ना ही उनकी ओर से इस पर कोई बयान या ट्वीट आया है. यहां तक कि हमें कोई आधिकारिक बयान भी नहीं मिला है, जो ये दावा करता है कि विराट ने ऐसा कुछ किया है.

विराट ही नहीं, धोनी को लेकर भी छाई अफवाह
ठीक ऐसी ही खबर एमएस धोनी को लेकर भी सोशल मीडिया पर चल रही है कि वो महिला पहलवानों के साथ हैं और जरूरत पड़ने पर वो अपने मेडल वापस लौटा देंगे. लेकिन, इस खबर की भी जब हमने पड़ताल की तो नतीजा ढाक के तीन पात जैसा ही निकला. सोशल मीडिया पर धोनी से जुड़ी ऐसी खबरों में भी दम नहीं है.

Share This Article