fbpx

Vidya Sinha’s Life Was Heavy With Struggles:विद्या सिन्हा ने ‘रजनीगंधा’ मैं अपनी उम्र अदाकारी से छोड़ी अमित छाप, एक्ट्रेस की जिंदगी थी संघर्षो से भारी

admin
admin
7 Min Read

Vidya Sinha:

हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री Vidya Sinha भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आज भी उनकी दमदार कलाकारी के लिए इंडस्ट्री में उन्हें याद किया जाता है।

70 के दशक में रेखा, परवीन बॉबी, जीनत अमान के बीच विद्या सिन्हा ने अपने अभिनय से एक खास पहचान बनाई थी। अभिनेत्री ने शानदार अदाकारी से छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी अमिट छाप छोड़ी थीं।

आज यानी 15 नवंबर को विद्या सिन्हा की पुण्यतिथि है। तो आइये जानते हैं विद्या सिन्हा के जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्सों के बारे में…

Vidya Sinha’s Biography:

15 नवंबर 1947 में जन्मी Vidya Sinha ने महज 18 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। विद्या सिन्हा अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक टॉप मॉडल भी रही हैं।
अभिनेत्री ने डायरेक्टर छोटू बिहारी की फिल्म राज काका से इंडस्ट्री में कदम रखा था। विद्या सिन्हा को खास पहचान फिल्म ‘रजनीगंधा’ से मिली। इसके बाद अभिनेत्री ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं।

Vidya Sinha’s Life Of Struggle:

Vidya Sinha के निजी जिंदगी की बात करें तो अभिनेत्री ने एक नहीं दो शादियां की थीं। अभिनेत्री को अपने ही पड़ोसी वेंकटेश्वर से प्यार हो गया था।
लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 1968 में दोनों ने शादी की थी। हालांकि, शादी के कुछ समय बाद ही विद्या के पति वेंकटेश्वर अय्यर बीमार रहने लगे और साल 1996 में लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था।
विद्या सिन्हा अपने पति के निधन से सदमे में चली गई थीं और इसी वजह से वह सिडनी में रहने लगीं। सिडनी में विद्या सिन्हा की मुलाकात एक ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर नेताजी भीमराव सालुंके से हुई थी।
दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोनों को प्यार हो गया। इसके बाद विद्या ने भीमराव सालुंके से शादी रचा ली, लेकिन अभिनेत्री की दूसरी शादी भी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और भीमराव सालुंके से तलाक ले लिया।

Vidya Sinha’s Movies:

Vidya Sinha ‘हवस’, ‘छोटी सी बात’, ‘मेरा जीवन’, ‘इनकार’, ‘जीवन मुक्त’, ‘किताब’, ‘पति पत्नी और वो’, जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आईं।
उनकी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का गाना ‘ठंडे ठंडे पानी से नहाना चाहिए’ आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा रहता है। इसके अलावा अभिनेत्री ने कई टीवी सीरियल ‘काव्यांजलि’, ‘हार जीत’, ‘इश्क का रंग सफेद’ और ‘चंद्र नंदिनी’, ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में काम किया हैं।

Vidya Sinha’s Death:

अभिनेत्री Vidya Sinha ने 72 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री का निधन दिल और फेफड़ों से संबंधित समस्या के कारण हुआ था। विद्या सिन्हा ने 15 अगस्त 2019 में मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में अंतिम सांस ली थी।

About Vidya Sinha:

विद्या सिन्हा (Vidya Sinha) 60 के दशक की मॉडल और टैलेंटेड एक्ट्रेस थी. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ वह अपनी खूबसूरती से भी दर्शकों का दिल जीत लिया करती थीं.

सिंपल, प्यारी, गर्ल नेक्स्ट डोर विद्या ने फिल्म ‘राज काका’ एक्टिंग की दुनिया में कदमर रखा था. विद्या की जोड़ी अपने दौर के सभी बड़े एक्टर्स के साथ जमी थी.

अमोल पालेकर (Amol Palekar) के साथ ‘रजनीगंधा’, ‘छोटी सी बात’, संजीव कुमार के साथ ‘पति-पत्नी और वो’ और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के साथ ‘इनकार’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर थी. विद्या ने ग्लैमरस लाइफ जी लेकिन पर्सनल लाइफ में बहुत दिक्कतें झेली.

15 नवंबर 1947 को मुंबई में पैदा हुईं विद्या ने 18 साल की उम्र में ‘मिस बॉम्बे’ का खिताब जीत लिया था.

बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाली विद्या जब फिल्मों में आईं तो बैक टू बैक कई हिट फिल्में इंडस्ट्री को दी. हालांकि विद्या ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले ही शादी कर ली थी.

पड़ोसी से हुआ प्यार तो कर ली शादी

दरअसल, विद्या सिन्हा जब मॉडलिंग कर रही थीं, तभी अपने पड़ोसी तमिल ब्राह्मण वेंकेटेश्वर अय्यर से प्यार हो गया. 1968 में शादी कर ली और दोनों खुशहाल जीवन जीने लगे.

शादी के कुछ साल बाद इन्होंने एक बेटी गोद लिया.  लेकिन नीयति को कुछ और मंजूर था. पति ऐसे बीमार पड़े कि दुनिया छोड़ दी. हालांकि विद्या ने अपने पति की बहुत सेवा की थी, वह उनसे बेहद प्यार करती थीं.

विद्या इस सदमें को सह नहीं पाईं. एक्ट्रेस सबसे कटी-कटी रहने लगीं और सिडनी चली गईं. सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर भीमराव सालुंके से ऑनलाइन मुलाकात हुई, बात बढ़ी तो दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे.

अपने जीवन में हुए दोबारा प्यार के बाद विद्या ने बेहद जल्दीबाजी में साल 2001 में मंदिर में शादी कर ली.

दूसरी शादी नहीं चल पाई, 25 साल बाद टीवी पर दिखीं

कुछ समय बाद ही विद्या की अपनी दूसरी शादी से परेशान रहने लगीं. विद्या ने साल 2009 में मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.

मामला कोर्ट पहुंचा और लंबी लड़ाई के बाद एक्ट्रेस ने तलाक ले लिया. करीब 25 साल बाद एक बार फिर विद्या कैमरे के सामने लौटीं और टीवी के कई धारावाहिक में काम किया. विद्या ने ‘कुबूल है’, ‘इश्क का रंग सफेद’, ‘चंद्र नंदिनी’ जैसे शोज में काम किया.

ये भी पढ़ें :

Kriti Sanon Diwali Look Created Uproar On Internet:कृति सेनन का दिवाली लुक ने मचाया इंटरनेट पर हंगामा, कृति सेनन की दिवाली पर बनी आइटम बॉम्ब

Madhu Chopra Reveals That Priyanka Chopra Was Victim Of Apartheid:प्रियंका चोपड़ा को बचपन में होना पड़ा रंगभेद का शिकार मां मधु चोपड़ा ने किया खुलासा, ताना मारते थे लोग

TAGGED:
Share This Article