fbpx

Vidhu Vinod Chopra’s 45 Years In Industry:इंडस्ट्री में 45 साल पूरे करने पर विधु विनोद चोपड़ा को मिला अपनी फिल्मो की स्पेशल स्क्रीनिंग, ये कलाकार हुए शामिल

admin
admin
6 Min Read

Vidhu Vinod Chopra’s 45 Years:

फिल्ममेकर Vidhu Vinod Chopra ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में 45 साल पूरे कर लिए हैं। ऐसे में उनके लिए एक खास फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया जिसमें उनकी बेहतरीन फिल्मों की स्क्रीनिंग रखी गई।

यह इवेंट बीते दिन मुंबई में हुआ जिसमें सोनी राजदान से लेकर विक्रांत मैसी और कई अन्य बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए।

Vidhu Vinod Chopra:

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर में से एक विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 45 साल पूरे कर लिए हैं।

विधु विनोद चोपड़ा ने फीचर फिल्म ‘सजाए मौत’ के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दर्शकों के सामने पेश की।

बीते दिन मुंबई में विधु विनोद चोपड़ा के 45 साल पूरे करने के खास मौके पर एक फिल्म फेस्टिवल इवेंट का आयोजन किया गया था। इस इवेंट में सोनी राजदान, शाहीन भट्ट से लेकर विक्रांत मैसी तक कई बड़े-बड़े स्टार्स को एक साथ देखा गया।

कई सेलेब्स एक साथ आए नजर

बीते दिन यानी 13 अक्टूबर को विधु विनोद चोपड़ा ने एक खास फिल्म फेस्टिवल की मेजबानी करके अपने 45 साल लंबे फिल्म निर्माण करियर का जश्न मनाया।

इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेता जैसे कमल हासन, नसीरुद्दीन शाह, जैकी श्रॉफ और अन्य फेमस सेलेब्स इस मेगा इवेंट में शामिल हुए।

शाहीन भट्ट के साथ पहुंचीं सोनी राजदान

विधु विनोद चोपड़ा के इस इवेंट में दिग्गज अभिनेत्री सोनी राजदान ने अपनी बेटी शाहीन भट्ट के साथ एंट्री ली। इस दौरान दोनों बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं।

मां-बेटी की इस जोड़ी ने एक साथ मिलकर कैमरा के सामने पोज दिए। इवेंट में सोनी राजदान ने फुल-स्लीव प्रिंटेड ड्रेस पहनी। वहीं, शाहीन भट्ट खुले बालों के साथ प्रिंटेड को-ऑर्ड में नजर आईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

जैकी श्रॉफ आए नजर

इस इवेंट में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जैकी श्रॉफ भी नजर आए। इस दौरान एक्टर ग्रीन शर्ट और ब्राउन कलर की पैंट पहने नजर आए। जैकी श्रॉफ ने कैमरा के सामने पोज भी दिए।

इसके साथ ही इस इवेंट में 3 इडियट्स एक्टर शरमन जोशी, विधु विनोद चोपड़ा की आने वाली फिल्म ’12वीं फेल’ एक्टर विक्रांत मैसी और कई अन्य कलाकार शामिल हुए।

बता दें कि इस इवेंट में विधु विनोद चोपड़ा की निर्देशित फिल्म ‘खामोश’ स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसके साथ ही यह फेस्टिवल 13 से 19 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।

‘खामोश’ स्टार कास्ट का रियूनियन

इस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत विधु विनोद चोपड़ा की कल्ट क्लासिक खामोश (1986) से होगी, जिसे लगभग 40 साल पहले इसकी शुरुआती रिलीज के बाद शायद ही कभी देखा गया हो.

बता दें, खामोश किसी भी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है. वहीं, ये स्क्रीनिंग फिल्म की कास्ट के रियूनियन का भी एक मौका है, जिनके साथ इंडस्ट्री के कुछ और बड़े नाम भी शामिल होंगे.

फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 

स्क्रीनिंग से जुड़ी जानकारी पर रोशनी डालते हुए फिल्म मेकर के एक करीबी सूत्र ने कहा, “फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन का मानना है कि खामोश वह यूनिक फिल्म है जहां एक फिल्ममेकर का काम फुल डिस्प्ले पर है और फिर भी इस फिल्म को युवा पीढ़ी ने शायद ही देखा है.

इसलिए , यह उत्सव की शुरुआत करने और दर्शकों को उनके क्लासिक अनुभव को फिर से जीने देने के लिए सही फिल्म है.”

ये स्टार्स होंगे शामिल

ऐसे में इस स्क्रीनिंग को और भी स्पेशल बनाने के लिए खामोश की कास्ट और क्रू भी इस इवेंट का हिस्सा बनेगी, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, शबाना आज़मी, सोनी राजदान और कई अन्य शामिल हैं.

इसके साथ विधु विनोद चोपड़ा के कुछ करीबी सहयोगी जैसे अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, राजकुमार हिरानी भी इसकी शोभा बढ़ाते नजर आएंगे. इस इवेंट पर फिल्ममेकर की अपकमिंग रिलीज, 12वीं फेल की कास्ट में शामिल विक्रांत मैसी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे.

फिल्ममेकर की यादगार फिल्में

इस फेस्टिवल में खामोश के अलावा विधु विनोद चोपड़ा डायरेक्टेड दूसरी फिल्में जैसे परिंदा, 1942: ए लव स्टोरी, मिशन कश्मीर और एकलव्य के साथ-साथ उनकी सुपर पॉपुलर फिल्में जैसे मुन्ना भाई सीरीज, परिणीता और 3 इडियट्स भी दिखाई जाएंगी.

ये फिल्म फेस्टिवल 13 से 19 अक्टूबर तक मुंबई, दिल्ली एनसीआर, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, लखनऊ, अहमदाबाद और कई अन्य शहरों सहित 28 शहरों के पीवीआर-आईनॉक्स सिनेमाघरों में चलेगा.

ये भी पढ़ें :

नीता अंबानी ने अपने संस्कारी अवतार से जीत लिया चाहने वालों का दिल, गोल्डन टेंपल में पहुंचकर अरदास लगाती आई नजर

अंधरे में कैमरे के सामने हुस्न का जादू चला रहीं हैं अवनीत कौर, देखें एक्ट्रेस की Bold फोटोज

Share This Article