Armaan Malik: यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. फिलहाल उनकी एक वीडियो सोशस मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसके चलते अरमान ट्रोल भी हो रहे हैं.
Armaan Malik Trolling: पॉपुलर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अरमान मलिक किसी ना किस वजह से सुर्खियों में रहते हैं. खासकर दो पत्नियों की वजह से अरमान को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. वहीं यूट्यूबर एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसकी वजह से अरमान मलिक नेटिज़न्स के निशाने पर आ गए हैं.
अरमान की जिम में एक महिला के साथ वर्कआउट करते वीडियो वायरल
दरअसल हाल ही में अरमान मलिक ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने जिम रूटिन की एक झलक शेयर की थी. वीडियो में वह एक महिला को हैवी वेट उठाने में हेल्प करते और एनकरेज करते नजर आए थे. मैचिंग स्किन-फिटिंग पैंट के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहने अरमान वर्कआउट के दौरान फोकस्ड दिख रहे थे. वहीं अरमान के साथ जिम में वर्कआउट करती दिखी महिला कोई और नहीं बल्कि उनकी क्लोज फ्रेंड और इंफ्लूएंसर निष्ठा मिड्डा थीं.
अरमान के साथ एक और लड़की देख यूजर कर रहे ट्रोल
हालांकि, जिस चीज़ ने नेटिज़न्स का ध्यान खींचा वह सिर्फ इंटेंस वर्कआउट सेशन नहीं था बल्कि अरमान और निष्ठा के बीच की नज़दीकियां भी थीं. फिलहाल य वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और कई लोग इनके रिश्ते पर सवाल भी उठा रहे हैं और जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक ने लिखा, “ लगता है अब तीसरी की तैयारी है.” वहीं एक और ने लिखा, “ ये तीसरी वाइफ लाएगा अब.”एक और ने लिखा, “ तीसरी की तैयारी.” एक ने लिखा, “ नेक्सट कमिंग वाइफ अरमान की.”
अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं
बता दें कि अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने पायल मलिक और उनकी सबसे अच्छी दोस्त कृतिका मलिक दोनों से शादी की है. अरमान और पायल ने 2011 में शादी की थी जिसके बाद उनका एक बेटा हुआ जिसका नाम चिरायु मलिक है. इसके बाद अरमान ने बाद में पायल से तलाक लिए बिना 2018 में कृतिका से शादी कर ली थी. हाल ही में पायल ट्विंस बच्चों की मां बनी हैं और कृतिका ने भी एक बेटे जैद को जन्म दिया है.