‘वेदालम’ फेम Kabir Duhan Singh ने रचाई शादी, लाल जोड़े में गॉर्जियस दिखीं एक्टर की दुल्हनिया
साउथ फिल्मों में निगेटिव किरदार निभाने वाले ‘वेदालम’ फेम कबीर दुहन सिंह ने 23 जून 2023 को अपनी गर्लफ्रेंड सीमा चहल संग शादी रचाई, जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। आइए आपको दिखाते हैं।
तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले दमदार एक्टर कबीर दुहन सिंह (Kabir Duhan Singh) ने 23 जून 2023 को फरीदाबाद के एक होटल में अपनी गर्लफ्रेंड सीमा चहल (Seema Chahal) संग शादी रचाई, जिसमें उनके परिवार व करीबी लोगों के अलावा हरियाणा की कुछ खास हस्तियां भी शामिल हुई थीं।
कबीर दुहन सिंह ने रचाई शादी: शादी के बाद कबीर दुहन सिंह ने अपनी जर्नी के दौरान उनके सपोर्ट व प्यार के लिए मीडिया और अपने फैंस के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैं अपने जीवन की इस नई पारी को शुरू करने के लिए धन्य और भाग्यशाली महसूस करता हूं। भगवान और मेरे फैंस ने मुझे हमेशा बहुत सारा प्यार व आशीर्वाद दिया है। मुझे उम्मीद है कि सीमा के साथ ये आशीर्वाद जारी रहेगा और मैं उनकी लाइफ का ‘बेस्ट हीरो’ बनने का प्रयास करूंगा।”
कबीर दुहन सिंह और सीमा चहल का वेडिंग लुक: कबीर और उनकी दुल्हन सीमा के वेडिंग लुक की बात करें, तो अपनी शादी के जोड़े में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे। जहां कबीर ने क्रीम कलर की शेरवानी और मैचिंग पगड़ी कैरी की थी, वहीं उनकी दुल्हनिया ने ट्रेडिशनल हैवी-रेड लहंगा पहना था, जिस पर गोल्डन जरी वर्क किया गया था।