Varun Tej और Lavanya Tripathi करेंगे डेस्टिनेशन वेडिंग, डिटेल्स का हुआ खुलासा
टॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक वरुण तेज (Varun Tej) और लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) ने जून 2023 में सगाई की थी, जिसकी तस्वीरें काफी समय तक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। अब खबर है कि कपल जल्द ही शादी करने के लिए तैयार है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग करने का फैसला किया है।
वरुण तेज और लावण्या इटली में करेंगे शादी!
घटनाक्रम से जुड़े एक करीबी सूत्र ने पोर्टल को बताया, “हालांकि वरुण और लावण्या की डेस्टिनेशन वेडिंग होगी, लेकिन उन्होंने शादी को सिंपल रखने का फैसला किया है। वरुण और लावण्या के परिवार के सदस्यों के साथ इंडस्ट्री के कुछ करीबी दोस्त ही शादी के लिए इटली जाएंगे। आप सरप्राइज और खूबसूरत पलों से भरी एक फेयरीटेल देखेंगे।”
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि साउथ और बॉलीवुड के कई सेलेब्स पिछले काफी समय से डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड फॉलो कर रहे हैं। ‘लेक कोमो’ इटली के फेमस वेन्यू में से एक है। हालांकि, अभी यह देखना बाकी है कि वरुण व लावण्या इटली में कहां शादी करने की योजना बना रहे हैं।