fbpx

Varun Tej और Lavanya Tripathi करेंगे डेस्टिनेशन वेडिंग, डिटेल्स का हुआ खुलासा

admin
admin
3 Min Read

टॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक वरुण तेज (Varun Tej) और लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) ने जून 2023 में सगाई की थी, जिसकी तस्वीरें काफी समय तक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। अब खबर है कि कपल जल्द ही शादी करने के लिए तैयार है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग करने का फैसला किया है।

वरुण तेज और लावण्या इटली में करेंगे शादी!

ghghgh 1

घटनाक्रम से जुड़े एक करीबी सूत्र ने पोर्टल को बताया, “हालांकि वरुण और लावण्या की डेस्टिनेशन वेडिंग होगी, लेकिन उन्होंने शादी को सिंपल रखने का फैसला किया है। वरुण और लावण्या के परिवार के सदस्यों के साथ इंडस्ट्री के कुछ करीबी दोस्त ही शादी के लिए इटली जाएंगे। आप सरप्राइज और खूबसूरत पलों से भरी एक फेयरीटेल देखेंगे।”

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि साउथ और बॉलीवुड के कई सेलेब्स पिछले काफी समय से डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड फॉलो कर रहे हैं। ‘लेक कोमो’ इटली के फेमस वेन्यू में से एक है। हालांकि, अभी यह देखना बाकी है कि वरुण व लावण्या इटली में कहां शादी करने की योजना बना रहे हैं।

वरुण और लावण्या की सगाई
बता दें कि वरुण और लावण्या ने 10 जून 2023 को एक इंटीमेट सेरेमनी में सगाई की थी। चिरंजीवी, राम चरण अपनी पत्नी उपासना के साथ, अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी स्नेहा के साथ और अल्लू-कोनिडेला परिवार के अन्य सदस्य कपल के सगाई समारोह में शामिल हुए थे। न्यूली इंगेज्ड कपल ने आधी रात को इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की पहली तस्वीरें साझा की थीं और वे एक साथ बहुत खूबसूरत लग रहे थे। जल्द ही, बॉलीवुड और साउथ के कई सेलेब्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर प्यार व शुभकामनाएं दी थीं।

hgcxf 2

लो प्रोफाइल रहने के लिए जाने जाने वाले वरुण और लावण्या ने अपने रिश्ते को सीक्रेट रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। साल 2017 में आई अपनी पहली फिल्म ‘मिस्टर’ के सेट पर दोनों की दोस्ती हुई और जल्द ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। अब दोनों जल्द ही अपनी मैरिड लाइफ जर्नी को शुरू करने जा रहे हैं।

Share This Article