Nitish Bhaluni Trolled for taarak mehta ka ooltah chashmah:अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए टप्पू के रोल में एक्टर नीतीश भलूनी की एंट्री हुई है। लेकिन लगता है नए टप्पू को देखकर लोग ज्यादा खुश नहीं हैं और इसे लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
TMKOC Makers Trolled: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) छोटे परदे का सबसे पॉपुलर शो है। कई साल से ये लगातार दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। लगातार ये कॉमेडी शो किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। इस सीरियल को टेलीकास्ट होते हुए 14 साल हो गए हैं और इतने समय में अब तक कई किरदार बदल चुके हैं। कुछ वक्त पहले ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर राज अनादकट ने सीरियल को अलविदा कहा है। उनको हम टप्पू का किरदार निभाते हुए देख रहे थे लेकिन अब उनकी जगह शो में नए टप्पू की एंट्री हो चुकी है।
पिछले काफी दिनों से जेठालाल का बेटा यानी टप्पू गायब था। शो में टीपेंद्र गड़ का रोल निभाने वाले राज अनादकट ने शो छोड़ दिया था और उसकी वजह से शो में कई दिनों से टप्पू की कमी खल रही थी। लेकिन अब शो को नया टप्पू मिल गया है। प्रोड्यूसर असित मोदी ने ही टप्पू के रोल के लिए नीतीश भलूनी को लोगों से मिलवाया। अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए टप्पू के रोल में एक्टर नीतीश भलूनी की एंट्री हुई है। लेकिन लगता है नए टप्पू को देखकर लोग ज्यादा खुश नहीं हैं और इसे लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स का र्शकों का कहना है कि अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा को बंद कर देना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, ‘कैरेक्टर इतने बदल रहे हैं। शो ही बदल दो यार।’ दूसरे ने लिखा, ‘अब कुछ नहीं बचा शो में। बस जेठालाल की वजह से ही टिका हुआ है।’
आपको बता दें, नीतीश अभी 23 साल के हैं और उनके हाथ TMKOC जैसा बड़ा शो लग गया है। हालांकि, इस शो से पहले नीतीश आजाद चैनल के सीरियल मेरी डोली मेरे अंगना में भी नजर आ चुके हैं। नीतीश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन इंस्टा पर उनके फॉलोअर्स कुछ खास नहीं है।