Urvashi Rautela Birthday उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है। इसमें उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है। इस पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। वहीं कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है।
फिल्म एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपना 29 वां जन्मदिन मना रही हैं। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की है। इसमें मल्टी टायर केक के साथ बलून से सजा हुआ घर भी नजर आ रहा है। तस्वीरों में उन्होंने डीप नेक थाई हाई वन पीस ड्रेस पहन रखी है। उन्होंने फूलों का गुलदस्ता ले रखा है और वह किलर स्माइल देती हुई नजर आ रही है।
उर्वशी रौतेला ने तस्वीरें 7 घंटे पहले शेयर की है: उर्वशी रौतेला ने तस्वीरें 7 घंटे पहले शेयर की है, जिसे 1 लाख 30 हजार के करीब लाइक्स मिले हैं। वहीं, तस्वीरों पर 21 सौ कमेंट किए गए हैं। कई लोगों ने तस्वीरों पर दिल और आग की इमोजी भी शेयर की है। उर्वशी रौतेला ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘बर्थडे ग्लो।’ कई लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
कई लोगों ने इसे लेकर उर्वशी रौतेला को ट्रोल किया है: वहीं, कई लोगों ने इसे लेकर उन्हें ट्रोल किया है। एक ने लिखा है, ‘कितना पिंक कलर पसंद है लड़कियों को।’ एक ने लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे।’ एक ने लिखा है, ‘लो यह डिब्बा, इसमें थोड़ा केक ऋषभ भैया के लिए रख दो। वह आ नहीं पाए।’ एक ने लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे मिसेस पंत।’ एक ने लिखा है, ‘उर्वशी आपकी स्वीटनेस हर दिन बढ़ते ही जा रही है।’
उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत को जमकर ट्रोल किया गया था: गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला को ऋषभ पंत को लेकर जमकर ट्रोल किया गया था। दरअसल उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में कहा था कि होटल की लॉबी में ऋषभ पंत रात भर उनका इंतजार करते रहे है। इस पर ऋषभ पंत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कुछ लोग फेमस होने के लिए कुछ भी कह देते हैं। उर्वशी रौतेला फिल्म एक्ट्रेस है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की गई है।