fbpx

उर्वशी रौतेला ने कांतारा 2 में कास्ट होने का दिया हिंट, लोग बोले- ‘ऋषभ पंत नहीं तो ऋषभ शेट्टी…’

Editor Editor
Editor Editor
3 Min Read

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी के साथ फोटो पोस्ट की है। एक्ट्रेस येलो कलर के सूट में नजर आ रही हैं और आंखों पर गोगल हैं। साथ में खड़े ऋषभ शेट्टी ने लाइनों वाली टीशर्ट पहनी है और टोपी लगाई हुई है। दोनों को साथ में देखकर कोई इतना हैरान नहीं हुआ जितना कैप्शन पढ़कर लोग हो गए हैं।

कैप्शन में उर्वशी ने कांतारा 2 लिखा है और साथ में ऋषभ शेट्टी और होमेबल फिल्म्स के बैनर को टैग किया है।
इस कैप्शन के बाद लोग अंदाजा लगाने लगे कि उर्वशी रौतेला को कांतारा 2 में कास्ट कर लिया गया है। हालांकि अभी इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कुछ लोगों ने ये भी अंदाजा लगाया कि ये सिर्फ एक फोटो ऑप है। उर्वशी के पोस्ट पर अलग अलग तरह की कमेंट्स आना भी शुरू हो गई हैं। कुछ ट्रोल्स ने उन्हें ऋषभ पंत के नाम पर चिढ़ाना शुरू कर दिया है।

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ”ऋषभ पंत नहीं तो ऋषभ शेट्टी सही।” दूसरे ने लिखा, ”आपकी जिंदगी में कितने ऋषभ जुड़े हैं दीदी।” एक और ने लिखा, ”हमको तो आरपी पसंद है।” इसी तरह एक और कमेंट आई और उसमें लिखा था, ”ऋषभ का नाम ही काफी है हमें समझने के लिए।”

ऋषभ पंत के साथ उर्वशी का काफी नाम जुड़ चुका है। बीच में उनकी खटपट भी हो गई थी। लेकिन जब ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ था तो उर्वशी ने उनके लिए प्रार्थना भी की थी। लेकिन लोग अकसर उर्वशी का ऋषभ के नाम पर काफी मजाक उड़ाते रहते हैं।

वहीं बात करें कांतारा की तो जिसके लिए एक्ट्रेस ने पोस्ट डाला है। इस फिल्म ने साल 2022 में बॉक्स ऑफिस पर काफी सफलता हासिल की थी। लोगों ने फिल्म को इतना प्यार दिया था कि अब कांतारा 2 भी बनेगी। लेकिन कहा जा रहा है कि ये एक प्रीक्वल हो सकता है। कांतारा में लीड रोल करने वाले ऋषभ शेट्टी ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया था।

Share This Article