Urfi Javed Unknown Facts:
15 अक्टूबर 1997 के दिन उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जन्मी Urfi Javed आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. खास बात यह है कि उन्होंने जो भी मुकाम हासिल किया है, वह अपने दम पर हासिल किया.
हालांकि, इसके लिए उन्हें काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ा. बर्थडे स्पेशल में हम आपको उर्फी की जिंदगी से रूबरू करा रहे हैं.
फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं Urfi Javed
ओटीटी बिग बॉस से अपनी पहचान बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं.
बता दें कि अपने फैशन ट्रेंड की वजह से वह अक्सर ट्रोल भी होती हैं, लेकिन इससे उन्हें कभी कोई फर्क नहीं पड़ता. उर्फी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी.
सोशल मीडिया की सेंसेशन हैं उर्फी
उर्फी जावेद ने साल 2016 के दौरान बॉलीवुड में एंट्री की. उन्होंने सबसे पहले टीवी की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद वह अपने फैंशन सेंस और खुद डिजाइन किए गए अतरंगी कपड़ों की वजह से पहचानी जाने लगीं.
आलम यह है कि उर्फी की फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें चार मिलियन से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. वहीं, उर्फी भी अपना ज्यादातर वक्त सोशल मीडिया पर बिताती हैं.
आसान नहीं रहा Urfi Javed का बचपन
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उर्फी भले ही अब कामयाबी की उड़ान पर हैं, लेकिन उनके लिए हर चीज इतनी आसान नहीं रही. इसका जिक्र Urfi Javed ने खुद एक इंटरव्यू में किया था.
उन्होंने बताया था कि कैसे उनके पिता उनके और उनकी मां के साथ मारपीट करते थे. उर्फी अपने पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर की बच्ची हैं.
उर्फी ने बताया था कि मैं सेल्फ कॉन्फिडेंस से भरी बच्ची हूं, लेकिन मेरा कोई दोस्त नहीं था. मैं बचपन में काफी कन्फ्यूज थी और मैं अपने पिता के बिल्कुल भी करीब नहीं थी.
पिता की वजह से छोड़ दिया था घर
उर्फी ने बताया था कि उनके पिता से उनकी कभी नहीं बनी. वह रोजाना उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करते थे. इससे परेशान होकर उर्फी ने आत्महत्या की भी कोशिश की थी.
आखिर में थककर उन्होंने घर छोड़ दिया था. घर से निकलने के बाद उर्फी को काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ा. हालांकि, उन्होंने कभी हार नहीं मानी और मुकाम हासिल किया.
एक्ट्रेस कब क्या पहनकर सामने आ जाए, इस बारे में कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता। उनके इस तरह के ड्रेसिंग स्टाइल्स की वजह से उर्फी को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है।
उनके कपड़ों के लेकर कई बार उन पर कानूनी कार्रवाई भी हो चुकी है। अपने फैशन सेंस के अलावा एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए भी काफी मशहूर हैं।
ऐसे मिली पहचान
एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पास कई बार खाने के लिए भी कुछ नहीं होता था। सर्दियों में रजाई नहीं होती थी, वह जमीन पर सोती थी। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी।
इसके बाद उन्हें कई टीवी सीरियल्स में भी काम मिला, लेकिन असली पहचान एक्ट्रेस को बिग बॉस ओटीटी से ही मिली।
विवादों से घिरीं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस उर्फी जावेद अकसर ही विवादों में घिरी हुई नजर आती हैं। उर्फी का लेखक चेतन भगत के साथ विवाद हुआ था। लेखक ने उर्फी पर कमेंट करते हुए कहा था कि ‘बिस्तर में घुसकर लोग उसकी फोटो देखते हैं, आज मैं भी देखकर आया हूं, उर्फी ने दो फोन पहने हैं।’
यही नहीं उन्होंने एक्ट्रेस पर यूथ को बिगाड़ने का भी आरोप लगाया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने भी उन्हें तगड़ा जवाब दिया था। इसके अलावा उर्फी जावेद का राज कुंद्रा से भी विवाद हो गया था।
इसके अलावा एक्ट्रेस BJP महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष चित्रा वाघ के साथ विवाद को लेकर चर्चा में रहीं।
ये भी पढ़ें :