fbpx

Urfi Javed : फैशन का ये कैसा कमाल, उर्फी ने किया बवाल, बिना टॉप की नेट वाली ड्रेस पहन सड़क पर निकलीं बेधड़क

Urfi Javed : फैशन का ये कैसा कमाल, उर्फी ने किया बवाल, बिना टॉप की नेट वाली ड्रेस पहन सड़क पर निकलीं बेधड़क

Urfi Javed New Look:

 

 उर्फी जावेद एक बार फिर से टॉपलेस अपना बोल्ड लुक दिखाती नजर आई हैं. हसीना बिना टॉप के सिर्फ नेट की ड्रेस पहन सड़क पर निकल पड़ी हैं.

 

Urfi Javed Video Viral: 

 

अतरंगी फैशन की क्वीन उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर धड़ल्ले से टॉपलेस होकर कैमरे के सामने आ गई हैं. उर्फी ने बोल्ड और अजीबो-गरीब फैशन का इस बार ऐसा नमूना पेश किया है, जिसे देख आप दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाएंगी. जी हां…बीती शाम उर्फी जावेद (Urfi Javed Instagram) नीली रंग की नेट वाली ऐसी ड्रेस पहन मुंबई की सड़कों पर निकली दिखीं, जिसमें उन्होंने ना तो टॉप पहना था और ना ही ब्रालेट. उर्फी का नया लुक सोशल मीडिया पर खूब बवाल काट रहा है.

बिना टॉप पहने निकलीं उर्फी!

 

उर्फी जावेद (Urfi Javed New Look) के नए लुक का वीडियो सोशल मीडिया पेज वूमप्ला पर शेयर किया गया है. जहां एक्ट्रेस बिना टॉप और ब्रा के नेट वाली ड्रेस में कहर बरपाती दिख रही हैं. उर्फी (urfi Javed age) की नई ट्रांसपेरेंट नेट वाली ड्रेस में प्राइवेट पार्ट्स को सितारों से कवर किया गया है. साथ ही उर्फी ने बॉडी के निचले हिस्से को कवर करने के लिए ब्लू शॉर्ट्स का सहारा लिया है. उर्फी की नेट वाली ड्रेस पर बाजू और निचली तरफ चमचमाते सितारों से डिजाइन बनाया गया है.

झुमका गिरा…मुंबई की सड़क पर!

उर्फी जावेद (Urfi Javed Father) वायरल वीडियो में पैपराजी के लिए पोज ही कर रही थीं, कि तभी उनके कान का एक झुमका सड़क पर गिर जाती है. और फिर उर्फी झुककर ईयरिंग्स उठाती दिख रही हैं. उर्फी (Urfi Javed Net Worth) ने अपना लेटेस्ट लुक बालों को बीच से पार्टिशन करके खुला छोड़ पूरा किया है. उर्फी का एक बार फिर से नया लुक सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है. लोग बोल्ड आउटफिट हजम नहीं कर पा रहे हैं और जमकर कमेंटबाजी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बहुत ओवरएक्टिंग करती है, तो दूसरे ने लिखा- शुक्र है कि झुमका ही गिरा है. अन्य ने लिखा- अरे उर्फी जी कुछ तो अच्छा पहन लो…

 

उर्फी जावेद अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। वो कभी अपने कपड़ों को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं। वो कब क्या पहन कर कैमरे के सामने आ जाएं किसी को कुछ पता नहीं है।

Related articles