fbpx

‘समोसा बनकर बैठी है…’ अजीब कपड़ों के लिए Urfi Javed फिर हो गईं ट्रोल, यूजर्स ने लिए मजे

‘समोसा बनकर बैठी है…’ अजीब कपड़ों के लिए Urfi Javed फिर हो गईं ट्रोल, यूजर्स ने लिए मजे

Urfi Javed Troll For Weird Outfit: बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद का कहना है कि वो ट्रोल और आलोचना को गंभीरता से नहीं लेती हैं. इंस्टाग्राम पर उर्फी के फैशन वीडियोज काफी फेमस हैं.

Urfi Javed Troll For Weird Outfit: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फैशन से एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस बार उर्फी जावेद ने ऐसे अजीब कपड़े पहने है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.

वायरल हो रहा है उर्फी का ये वीडियो
इंटरनेट सनसनी उर्फी जावेद यूं भी अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं. सोशल मीडिया पर मॉडल के अजीबोगरीब आउटफिट वाले वीडियो और तस्वीरें काफी वायरल होते हैं. हाल ही में, उर्फी जावेद ने बॉटम्स और हील्स के साथ एक बड़ा टॉप पहना था. पीले रंग की इस ड्रेस को पहनकर उर्फी ने वीडियो शेयर किया था जिसे लेकर एक्ट्रेस को यूजर्स ने क्लास ने लगा दी.

यूजर ने बुलाया टैक्सी का कवर
एक ने लिखा, “ये लो आ गई विंटर वाली ड्रेस.” एक अन्य ने लिखा, “ये ड्रेस देख के टैक्सी याद आ गई. एक ने लिखा, जैसे 5 साल के बच्चे को बड़े से कंबल से ढंक दिया हो ऐसा लग रहा है.”

तीसरे ने लिखा, “ये समोसा बन के क्यों बैठी हुई हो आज?”

एक यूजर ने एक्ट्रेस को ब्रेड और नान से तुलना कर दी.

Related articles