Urfi Javed Tweet : टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी फैशन और ड्रेसिंग सेंस के लिए तो जानी ही जाती हैं। इसके अलावा उर्फी जावेद बेबाकी से बयान देने में भी पीछे नहीं हटती हैं। उर्फी जावेद कई बार अपने बेबाकपन को लेकर लोगों को निशाने पर आ जाती हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली उर्फी जावेद ने एक बार फिर नई मुसीबत मोल ले ली है। दरअसल, उर्फी जावेद ने एक ट्वीट किया और इसके बाद लोग उनको ट्रोल करने पर जुट गए। हालांकि, उर्फी जावेद ने ट्रोल होने पर अपनी तरफ से सफाई पेश की है। आइए जानते हैं कि उर्फी जावेद से जुड़ा ये पूरा मामला क्या है।
I am totally against this statement given by urfi!! Rural Bharat is of highly importance #UrfiAgainstRuralBharat pic.twitter.com/RXlbatZPc8
— Rohan Sharma (@Viraatkadeewana) July 19, 2023
उर्फी जावेद को किया गया ट्रोल
वुमेन सेंट्रिक फिल्म ‘पंचकृतिः फाइव एलिमेंट’ 4 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये ग्रामीण भारत पर बनाई गई फिल्म है। उर्फी जावेद ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म ‘पंचकृतिः फाइव एलिमेंट’ को लेकर ट्वीट किया है। इसके बाद से उर्फी जावेद के खिलाफ #UrfiAgainstRuralBharat चलाया जा रहा है। दरअसल, उर्फी जावेद ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘देश की पहचान अर्बन इंडिया से है, ग्रामीण भारत से नहीं। ग्रामीण भारत पर मूवी बनाकर और ऑडियंस में टीवी, स्मार्टफोन, साइकिल, स्मार्टवॉच देने का क्या फायदा? कोई नहीं देखेघा पंचकृति। मैं लिखकर देती हूं।’
Rural areas are also a very big part of our country's culture.#UrfiAgainstRuralBharatpic.twitter.com/4rbOezxAc5
— ♡🕉️ 𝐀𝐍𝐊𝐈𝐓 🕉️♡ (@iAnkit_x) July 19, 2023
उर्फी जावेद ने दी सफाई
उर्फी जावेद के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया और इस पर उनको सफाई देनी पड़ी। उर्फी जावेद ने फिर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये ट्वीट और कैप्शन मुझे फिल्म प्रोड्यूसर ने खुद भेजा था। मैं किसी भी चीज के खिलाफ नहीं हूं। बस एक दोस्त की मदद कर रही थी जो फिल्म से जुड़ा है। इसे प्रमोट करें। मैंने अपलोड करने से पहले कैप्शन चेक नहीं किया।’