Urfi Javed अतरंगी लिबास पहनकर बनीं ‘स्पाइडर मैन की मौसी’, फोटोज देख हंस-हंस के लोट-पोट हुए लोग
Urfi Javed Latest Look: उर्फी जावेद ने इस बार अपने फैशन आइडिया से लोगों के दिमाग की बत्ती गुल कर दी है। हाल ही में उर्फी मुंबई में स्पॉट हुईं, इस दौरान एक्ट्रेस ने सिर से लेकर पैर तक एक ही जैसा आउटफिट पहना हुआ था।
सिर से पैर तक एक ही लिवास में नजर आईं उर्फी जावेद
एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अतरंगी अंदाज और अजीबोगरीब फैशन सेंस से लोगों के होश उड़ा देती हैं। उर्फी हर बार कुछ ऐसा यूनिक आउटफिट बना डालती हैं, जिन्हें देखकर लोग भी हैरत में पड़ जाते हैं। अब इसी बीच उर्फी जावेद की नई तस्वीरों सामने आई हैं। इन लेटेस्ट फोटोज में उर्फी जावेद सिर से पैर तक ब्लू कलर का आउटफिट पहनें नजर आ रही हैं। इस आउटफिट में उर्फी ने आंखों, नाक, मुंह और उंगलियों के लिए कटआउट डिजाइन बनाया है। एक्ट्रेस की इस नई ड्रेस को देख लोगों का माथा घूम गया है। यहां देखें उर्फी जावेद के लेटेस्ट फोटोज।
उर्फी जावेद (Urfi Javed) का आउटफिट
इन तस्वीरों में ऊपर जावेद सिर से पैक तक ब्लू का आउटफिट पहनें नजर आ रही हैं। इस आउटफिट के साथ ऊर्फी ने रेड कलर की हाई हील्स भी पहनी हुई हैं।
सिर पर हाथ रखकर पोज देती नजर आईं उर्फी जावेद
इस तस्वीर में उर्फी जावेद अपने सिर पर हाथ रखकर पोज देती नजर आ रही हैं। फोटो मे एक्ट्रेस के इस अतरंगी आउटफिट को देख फैंस भी हैरान हैं।
बिल्ली से खेलती नजर आईं उर्फी जावेद
इस तस्वीर में टीवी की ड्रामा क्वीन बिल्ली से खेलती नजर आ रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “मास्क ऑन।”
पैपराजी के कैमरे में कैद हुईं उर्फी जावेद (Urfi Javed)
उर्फी जावेद जैसे ही इस आउटफिट को पहनकर घर के बाहर निकलीं, उन्हें पैपराजी के कैमरे ने कैद कर लिया। इस तस्वीर में उर्फी पैप्स को पोज देती नजर आ रही हैं।