fbpx

Urfi Javed अतरंगी लिबास पहनकर बनीं ‘स्पाइडर मैन की मौसी’, फोटोज देख हंस-हंस के लोट-पोट हुए लोग

admin
admin
4 Min Read

Urfi Javed Latest Look: उर्फी जावेद ने इस बार अपने फैशन आइडिया से लोगों के दिमाग की बत्ती गुल कर दी है। हाल ही में उर्फी मुंबई में स्पॉट हुईं, इस दौरान एक्ट्रेस ने सिर से लेकर पैर तक एक ही जैसा आउटफिट पहना हुआ था।

सिर से पैर तक एक ही लिवास में नजर आईं उर्फी जावेद
एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अतरंगी अंदाज और अजीबोगरीब फैशन सेंस से लोगों के होश उड़ा देती हैं। उर्फी हर बार कुछ ऐसा यूनिक आउटफिट बना डालती हैं, जिन्हें देखकर लोग भी हैरत में पड़ जाते हैं। अब इसी बीच उर्फी जावेद की नई तस्वीरों सामने आई हैं। इन लेटेस्ट फोटोज में उर्फी जावेद सिर से पैर तक ब्लू कलर का आउटफिट पहनें नजर आ रही हैं। इस आउटफिट में उर्फी ने आंखों, नाक, मुंह और उंगलियों के लिए कटआउट डिजाइन बनाया है। एक्ट्रेस की इस नई ड्रेस को देख लोगों का माथा घूम गया है। यहां देखें उर्फी जावेद के लेटेस्ट फोटोज।

nbgfc

उर्फी जावेद (Urfi Javed) का आउटफिट
इन तस्वीरों में ऊपर जावेद सिर से पैक तक ब्लू का आउटफिट पहनें नजर आ रही हैं। इस आउटफिट के साथ ऊर्फी ने रेड कलर की हाई हील्स भी पहनी हुई हैं।

सिर पर हाथ रखकर पोज देती नजर आईं उर्फी जावेद
इस तस्वीर में उर्फी जावेद अपने सिर पर हाथ रखकर पोज देती नजर आ रही हैं। फोटो मे एक्ट्रेस के इस अतरंगी आउटफिट को देख फैंस भी हैरान हैं।

बिल्ली से खेलती नजर आईं उर्फी जावेद
इस तस्वीर में टीवी की ड्रामा क्वीन बिल्ली से खेलती नजर आ रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “मास्क ऑन।”

jbfvhycrd

पैपराजी के कैमरे में कैद हुईं उर्फी जावेद (Urfi Javed)
उर्फी जावेद जैसे ही इस आउटफिट को पहनकर घर के बाहर निकलीं, उन्हें पैपराजी के कैमरे ने कैद कर लिया। इस तस्वीर में उर्फी पैप्स को पोज देती नजर आ रही हैं।

लोग उड़ा रहे उर्फी जावेद का मजाक
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोग उर्फी जावेद का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “एक मस्क्कली थी और एक ये छपकली है।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने तो उर्फी को ‘कोई मिल गया’ का ‘जादू’ ही बता दिया। यूजर ने लिखा, “जादू बन गईं आप तो।”

पैप्स से बातचीत करती नजर आईं उर्फी जावेद
इस तस्वीर में उर्फी जावेद पैप्स से बातचीत करती नजर आ रही हैं। फोटोज में एक्ट्रेस का यह यूनिक लुक देखकर फैंस भी क्लीन बोल्ड हो गए हैं।

uyht5r

उर्फी जावेद के आउटफिट के लोग ले रहे मजे
उर्फी जावेद के इस आउटफिट के लोग जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “jरोज इतना ओपन रहता है, आज उसका अपोजिट है।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “उर्फी दीदी ये क्या हुलिया बना रखा है।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने तो उर्फी को ‘स्पाइडरमैन की मौसी’ का ही टैग दे दिया है।

vhk

उर्फी जावेद ने ड्रेस में बालों के लिए बनाया कटआउट
उर्फी जावेद ने इस ड्रेस में अपने बालों के लिए कटआउट बनाया हुआ है।फोटो में एक्ट्रेस पैपराजी को साइड पोज देती नजर आ रही हैं।

बिग बॉस ओटीटी से फेमस हुई थीं उर्फी जावेद
बता दें कि एक्ट्रेस उर्फी जावेद ‘बिग बॉस ओटीटी’ से फेमस हुई थीं। उर्फी ने करण जौहर के शो में कदम रखते ही अपने अतरंगी फैशन आइडियाज से तहलका मचा दिया था। हालांकि इस घर में उर्फी केवल एक हफ्ते तक ही टिक पाई थीं।

Share This Article