fbpx

Urfi Javed ने फिर पहनी अतरंगी ड्रेस, ट्रोल्स बोले- ‘बस यही देखना बाकी रह गया था ‘

Urfi Javed ने फिर पहनी अतरंगी ड्रेस, ट्रोल्स बोले- ‘बस यही देखना बाकी रह गया था ‘

खार में स्पॉट हुईं उर्फी जावेद (Urfi Javed)
Urfi Javed Spotted: फैशन आइकन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी अंदाज से फैंस के होश उड़ा देती हैं। उर्फी हर बार कुछ ऐसा अजीबोगरीब आउटफिट पहनकर एंट्री लेती हैं कि हर कोई हैरान रह जाता है। अपने आउटफिट्स को लेकर उर्फी कई बार ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। अब हाल ही में उर्फी जावेद खार में स्थित ऑलिव बार में स्पॉट हुईं, जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में उर्फी ने ग्रीन कलर का गाउन पहना है, लेकिन एक्ट्रेस के गाउन में कंधे से लेकर थाई तक एक ट्रांसपेरेंट लाइन बनी है। उर्फी के इस आउटफिट को देख लोगों का माथा ठनक गया है।

उर्फी जावेद का आउटफिट
उर्फी जावेद ग्रीन कलर का हाई थाई स्लिट फुल नेक गाउन पहनें नजर आ रही हैं। लेकिन खास बात यह है कि उर्फी के इस गाउन में कंधे से लेकर थाईज तक एक ट्रांसपेरेंट लाइन बनी है।

Related articles