fbpx

डेब्यू के दिनों में ऐसी दिखाई देती थीं टीवी की ‘अनुपमा’, रुपाली गांगुली की ये तस्वीरें देख हो जाएंगे हैरान

admin
admin
4 Min Read

Rupali Ganguly Photos: रुपाली गांगुली सालों से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। रुपाली ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब वह काफी अलग दिखती थीं। आइए आपको एक्ट्रेस की पुरानी फोटोज दिखाते हैं।

सालों में इतनी ज्यादा बदल गई टीवी की अनुपमा
Rupali Ganguly Photos: टीवी की दुनिया में कलाकार आते और जाते रहते हैं। सालों से इस इंडस्ट्री में कई हसीनाओं का राज देखा गया है और इन दिनों टीवी की अनुपमा फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। रुपाली गांगुली इन दिनों टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में नजर आ रही हैं। ये सीरियल जब से टेलीकास्ट हुआ है, तब से ही फैंस के दिलों पर राज कर रहा है। कहानी में रोज एक नया ड्रामा दिखाया जाता है और अनुपमा की जिंदगी में तो गदर मचा हुआ है। सीरियल की कहानी और रुपाली गांगुली की एंक्टिग के लोग दीवाने हो गए हैं, लेकिन आज हम आपको रुपाली गांगुली के पुराने दिनों की बात करने वाले हैं। आइए आपको एक्ट्रेस की जर्नी दिखाते हैं।

frtsw

बचपन में रखा एक्टिंग की दुनिया में कदम
रुपाली गांगुली अब टीवी की दुनिया में एक्टिव हैं, लेकिन उन्होंने फिल्मों से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। वह महज 7 साल की थीं, जब एक्टिंग में आईं। रुपाली की पहली फिल्म ‘साहेब’ थीं।

कई फिल्मों में किया काम
इसके बाद रुपाली गांगुली ने कई फिल्मों में छोटे मोटे रोल किए। रुपाली के काम को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा था।

jhfc

ऐसी दिखती थीं रुपाली गांगुली
रुपाली गांगुली अपने करियर के शुरुआती दिनों में कुछ ऐसी दिखती थीं। उन दिनों भी रुपाली बला की खूबसूरत थीं। उनका सिंपल अंदाज हर किसी को पसंद था।

19 साल की उम्र में मिला लीड रोल
रुपाली गांगुली जब 19 साल की हुई थीं तब उन्हें फिल्म में लीड रोल मिला। वह मिथुन चकर्वर्ती के साथ ‘अंगारा’ में दिखीं। उन दिनों रुपाली कुछ ऐसी ही दिखती थीं।

gtfres

फिल्मों किया अच्छा खासा काम
इस तस्वीर में रुपाली गांगुली सफेद साड़ी में दिख रही हैं। रुपाली की ये तस्वीर शूटिंग के सेट की है। बता दें कि रुपाली फिल्मों में अच्छा खासा काम कर रही थीं।

साल 2000 में टीवी में रखा कदम
रुपाली गांगुली ने फिल्मों में काम के बाद टीवी ओर कदम रख दिया था। उन्होंने ‘सुकन्या’, ‘दिल है की मानता नहीं’, ‘जिंदगी तेरी मेरी कहानी’ जैसी सीरियल में काम किया।

gtjuder

इन सीरियल से मिली पहचान
रुपाली गांगुली को टीवी की दुनिया में साराभाई वर्सेस साराभाई और संजीवनी से पहचान मिली।

dvgzs

हाल ही में शेयर की ये फोटो
रुपाली गांगुली समय-समय पर अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इस तस्वीर में रुपाली सिंपल अंदाज में काफी सुंदर लग रही हैं।

सालों में मिली असली पहचान
रुपाली गांगुली को आज के समय में फैंस ‘अनुपमा’ के रोल के लिए जानते हैं। इस सीरियल के बारे में बात करते हुए रुपाली ने बताया था कि उन्हें असली पहचान मिलने में सालों लग गए हैं।

Share This Article