fbpx

Sawan सावन में साड़ियों के साथ ट्राई करें ये लेटेस्ट डिजाइन के ब्लाउज, सेलेब्स से लें स्टाइलिंग टिप्स

admin
admin
2 Min Read

Blouse Designs: साड़ी के साथ लेटेस्ट डिजाइन के ब्लाउज पेयर करना चाहती हैं तो यहां से भी आइडिया ले सकती हैं. इस तरह के डिजाइन के ब्लाउज आपकी साड़ी की खूबसूरती बढ़ाते हैं. ब्लाउज आपकी साड़ी की ग्रेस को बढ़ाते हैं. इसलिए इसके डिजाइन और फिटिंग का खास ध्यान रखना चाहिए. सावन के त्योहारों में साड़ी पहनने का प्लान है तो आप यहां से भी ट्रेंडी ब्लाउज के डिजाइन के लिए आइडिया ले सकती हैं.

hjgv

ब्लाउज आपकी साड़ी की ग्रेस को बढ़ाते हैं. इसलिए इसके डिजाइन और फिटिंग का खास ध्यान रखना चाहिए. सावन के त्योहारों में साड़ी पहनने का प्लान है तो आप यहां से भी ट्रेंडी ब्लाउज के डिजाइन के लिए आइडिया ले सकती हैं. शॉर्ट ब्लाउज डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है. इस तरह का ब्लाउज आपको ग्लैमरस लुक देगा. इन ब्लाउज को माइक्रो ब्लाउज, ब्रालेट, बिकनी ब्लाउज और माइक्रो ब्लाउज भी कहा जाता है.

ghcft

लेटेस्ट डिजाइन के पर्ल ब्लाउज को आप साड़ी के साथ भी पेयर कर सकती हैं. ये ब्लाउज आपको क्लासी लुक देने का काम करेगा. ऐसा ब्लाउज आप प्लेन व या फिर पर्ल साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं. माधुरी दीक्षित का ये शोल्डर कट ब्लाउज बहुत ही स्टाइलिश है. इस ब्लाउज पर हैवी एंब्रॉयडरी की गई है. वकाई इस तरह का ब्लाउज आपकी साड़ी की खूबसूरती को और भी बढ़ा देगा.

ghfdr

आप बैलून पफ स्लीव्स डिजाइन ब्लाउज भी साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं. ये आपको रेट्रो लुक भी देगा. ये ट्रेंड एक बार फिर वापस आ गया है. इस तरह के ब्लाउज से आपको रेट्रो वाइब मिलगी.

Share This Article