fbpx

इंटरव्यू का ट्रिकी सवाल, 10 रुपए में क्या खरीदा जाए जिससे पूरा कमरा भर सके? जानिए कैंडिडेट का उत्तर

Editor Editor
Editor Editor
4 Min Read

हर साल देश के लाखों युवा यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) में शामिल होते हैं। यूपीएससी की परीक्षा को देश की सबसे कठिनतम परीक्षा माना जाता है। इसके अंतर्गत ही सिविल सर्विसेज की परीक्षाएँ करवाई जाती है। हजारों युवाओं का सपना होता है कि वह इस परीक्षा में सफल हों और आईएएस पीसीएस (IAS) के पद पर नियुक्त हो सके।

लेकिन इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो पाना बहुत ही कठिन होता है। कई सारे अभ्यार्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल होकर के मुख्य परीक्षा तक पहुँचते हैं और मुख्य परीक्षा में भी सफलता पाने के बाद इंटरव्यू चरण में पहुँच पाते हैं। लेकिन कई सारे उम्मीदवार इंटरव्यू के दौरान पूछे गए उलझाने वाले प्रश्नों ​(Tricky Questions) में इस तरीके से फँस जाते हैं कि वह इंटरव्यू को क्लियर नहीं कर पाते हैं।

सिविल सर्विस में जाने का उनका यह सपना तब तक के लिए सपना बनकर के ही रह जाता है जब तक वह दोबारा प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण कर के इंटरव्यू चरण तक ना पहुँच जाएँ और इंटरव्यू क्लियर ना करें।

दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे ही दिमाग घुमा देने वाले सवाल ​(Tricky Questions) बताने वाले हैं जिन्हें अक्सर यूपीएससी के इंटरव्यू (UPSC Interview Tricky Questions) के दौरान पूछ लिया जाता है और अभ्यार्थी (Applicant)​ इन प्रश्नों के उत्तर देने में अटक जाते हैं। आइए जानते हैं किस तरीके के प्रश्न यूपीएससी परीक्षा के इंटरव्यू में पूछे जाते हैं।

प्रश्न-1: मनुष्य के शरीर में ऐसा कौन-सा अंग होता है जो प्रत्येक 2 माह में परिवर्तित हो जाता है?
उत्तर:-भौहें

प्रश्न-2: आकांक्षा एवं इच्छा में क्या अंतर होता है?
उत्तर:-आकांक्षा एवं इच्छा दोनों ही शब्द एक दूसरे के पर्यायवाची हैं लेकिन हिन्दी साहित्य के अनुसार कोई भी शब्द किसी अन्य शब्द का पूर्ण रूप से पर्यायवाची नहीं होता है।

प्रश्न-3: खाना बनाना जीवन में किस प्रकार सहायता करता है।
उत्तर:-खाना बनाना हमें जीवन से जुड़ा काफी महत्त्वपूर्ण अंग सिखाता है। जिस तरीके से खाना बनाते हुए किसी सामग्री की कमी हो जाए तो स्वाद खराब हो जाता है। उसी प्रकार यदि जीवन में सही समय पर सही निर्णय न लिया जाए तो जीवन का मकसद ही समाप्त हो जाता है।

प्रश्न-4: ₹10 में ऐसे किस चीज को खरीदा जा सकता है जिससे कि पूरा एक कमरा भर सके।
उत्तर:-₹10 में धूपबत्ती एवं मोमबत्ती खरीदी जा सकती है धूपबत्ती के सुगंध से एक कमरा भर सकता है और मोमबत्ती के रोशनी से भी एक पूरा कमरा भरा जा सकता है।

प्रश्न-5: वह कौन-सी जगह है जहाँ रवि नहीं पहुँच पाता लेकिन एक कवि पहुँच सकता है।
उत्तर:-लेखक एवं कवियों की कई रचनाओं में गरीब एवं ग्रामीणों के मन की बात लिखी गई होती है। एक लेखक या कवि पीड़ा एवं भावना पर अपनी कलम चलाता है। वह मनुष्य के हृदय में बसे भावनाओं तक पहुँच जाता है जहाँ पर रवि अर्थात सूर्य भी नहीं पहुँच पाता है।

Share This Article