आज सितारों की तरह चमक रहे आपके इन 5 पसंदीदा स्टार्स ने किया था बैकग्राउंड डांसर का काम

आज सितारों की तरह चमक रहे आपके इन 5 पसंदीदा स्टार्स ने किया था बैकग्राउंड डांसर का काम

बॉलीवुड में ऐसे तमाम स्टार्स है जिन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया। इन्हे वहां लोगो ने खास नोटिस नही किया।

लेकिन इसके बाद इन्होंने छोटे पर्दे के शो या फिल्म में लीड रोल को निभाकर लोगो का दिल जीत लिया।इस लिस्ट में सुशांत सिंह राजपूत से लेकर मौनी रॉय का नाम शामिल है।

1. दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में से एक है। लेकिन बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि ये सबसे पहले हिमेश रेशमिया की म्यूजिक एल्बम आप का शुरूर में नजर आई थी। इस एल्बम में दीपिका लीड डांसर के रूप देखी गई थी।

2. पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी को दर्शको ने भले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म
या बड़े पर्दे पर एंटरटेन करते देखा होगा।लेकिन आप लोगो में से बहुत कम लोग जानते होगे की कालीन भैय्या लोगों के साथ ठुमके लगाते हुए ओमकारा नमक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे।

3. सुशांत सिंह राजपूत

Related articles