Tina Dutta Love Life:
एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में बात करते हुए Tina Dutta ने खुलासा किया था कि उस रिश्ते में मुझे गाली से लेकर घरेलू हिंसा तक का शिकार होना पड़ा था.
Actress Tina Dutta:
टीवी सीरियल ‘उतरन‘ में अपने किरदार से लोगों के दिलों में छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस शो से एक्ट्रेस को खास पहचान मिली है.
इसके बाद टीना ने बिग बॉस 1 6 में भी अपने जलवे काफी दिखाए. उनके और एक्टर शालीन भनोट के रिलेशनशिप की खबरों को भी काफी हवा मिली.
Tina Dutta पर जब सरेआम बॉयफ्रेंड ने उठाया था हाथ
बिग बॉस 16 में टीना और शालीन का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका. लेकिन एक्ट्रेस को इस शो में फैंस ने खूब प्यार दिया है.
रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ तक टीना काफी चर्चा में रही हैं. आज हम एक्ट्रेस की लव लाइफ को लेकर बताएंगे.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू में बात करते हुए टीना दत्ता ने बताया था कि वह जब रिलेशनशिप में थी तो उन्होंने क्या कुछ फेस किया है. एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में बात करते हुए टीना ने खुलासा किया था कि उस रिश्ते में मुझे गाली से लेकर घरेलू हिंसा तक का शिकार होना पड़ा था.
एक्ट्रेस ने बताया कि वह एक नॉन इंडस्ट्री पर्सन को डेट कर रही थीं जो उन्हें गालियां देता था साथ ही मारपीट भी करता था.
एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ से जुड़ा खोला था ये राज
टीना दत्ता ने बताया था कि उनका हमेशा से मन था कि वह लव मैरिज करें, लेकिन अपने 5 साल रिश्ते को उन्होंने इसीलिए खत्म कर लिया क्योंकि इस रिश्ते में उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
हद तो तब हो गई थी जब टीना दत्ता का बॉयफ्रेंड दोस्तों के सामने ही उनको मारने लगा था. टीना ने इसके बाद इस रिलेशन को खत्म करने का फैसला कर लिया था.
View this post on Instagram
बता दें कि टीवी पर कई शो से अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं. 16 साल की उम्र में टीना को ऐश्वर्या रॉय के साथ बंगाली फिल्म ‘चोखेर बाली‘ में देखा गया था. इसके अलावा उन्हें सैफ अली खान और विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘परिणीता‘ में भी देखा गया.
लंबे टाइम इस रिलेशनशिप में रहने के बाद टीना ने एकदिन इस रिश्ते को खत्म कर लिया। टीना पर जब ब्वॉयफ्रेंड ने उठाया दोस्तों के सामने हाथ…
टीना ने बताया, “जब मैं रिलेशनशिप में थी तो मैंने अपने रिश्ते को बचाने के लिए सब कुछ किया। यहां तक कि मैंने अपने ब्वॉयफ्रेंड से मार तक खाई। मैं एक ऐसे रिश्ते में थी जहां पर आए दिन मेरे साथ घरेलू हिंसा होती थी।”
“मैं फिर भी उसके साथ रहना चाहती थी। लेकिन हद तो तब हो गई जब वो मुझे मेरे दोस्तों के सामने ही पीटने लगा। फिर मैंने इस रिलेशन को खत्म करने का फैसला कर लिया।”
टीना बताती हैं, “मैं हमेशा लव मैरिज करना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मुझे हमेशा इस बात का दुख रहेगा। इस रिलेशनशिप के खत्म हो जाने के बाद अब मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हूं।
आज अकेली ज्यादा खुश हूं। अब मैं किसी भी ऐसे रिलेशन में समय बर्बाद नहीं करना चाहती”बता दें, टीना ने 2105 में अपने ब्वॉयफ्रेंड से 5 साल पुराना रिश्ता खत्म कर लिया था। फिलहाल वो टीवा शो ‘डायन’ में नजर आ रही हैं।
Tina Dutta Says:
Urfi Javed ने शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस में दिखाया टशन, एक यूजर ने बोला – अरे ध्यान से दिख रहा है….
आमिर खान के घर पर पार्टी, पत्नी गिन्नी संग पहुंचे कपिल शर्मा, गेट टुगेटर की Inside Photos वायरल