Tina Ahuja Birthday अपनी उम्र से ज्यादा फिल्में रिजेक्ट कर चुकीं गोविंदा की लाडली टीना आहूजा
Tina Ahuja Unknown Facts: उनके पापा अपने जमाने के सुपरस्टार रहे. उनके काम की चर्चा आज भी होती है. वैसी ही कामयाबी का ख्वाब टीना आहूजा ने भी देखा. दरअसल, आज टीना का बर्थडे है तो आइए आपको गोविंदा की लाडली की जिंदगी के अनछुए पहलुओं से आपको रूबरू कराते हैं.
यह है गोविंदा की लाडली का असली नाम
16 जुलाई 1989 के दिन मुंबई में जन्मी टीना आहूजा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हालांकि, यह पहचान टीना को अपने पापा गोविंदा की बदौलत ही हासिल हुई है. आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि गोविंदा की लाडली का असली नाम टीना नहीं है. उनका असली नाम नम्रता आहूजा है. पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो टीना ने फैशन डिजाइनिंग में ग्रैजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने किशोर नमित कपूर इंस्टिट्यूट, लंदन फिल्म इंस्टिट्यूट से अभिनय की बारीकियां सीखीं.
बॉलीवुड में ऐसे रखा था कदम
Pages: 1 2