Tiger 3: वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3 (Tiger 3 Film)’ पिछले काफी लंबे समय से चर्चा में है। इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाती नजर आएगी। लेकिन ‘टाइगर 3’ में दर्शकों के लिए एक सरप्राइज एलिमेंट भी रखा गया है। दरअसल ‘पठान’ के बाद अब बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और सलमान खान ‘टाइगर 3’ एक साथ एक्शन करते नजर आएंगे। अब ‘टाइगर 3’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान ने ‘टाइगर 3’ की शूटिंग शुरू कर दी है।
ई-टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने सलमान खान को मड आईलैंड में ‘टाइगर 3’ के सेट पर जॉइन किया है। यहां दोनों स्टार्स फिल्म के लिए स्पेशल सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं। ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के लिए सेट पर हाई सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है। बता दें कि शाहरुख और सलमान खान 7 दिनों तक इस सेट पर शूटिंग करेंगे और इसके लिए आदित्य चोपड़ा ने करोड़ों रुपये का खर्चा किया है।
टाइगर 3 के सेट पर हुए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम
एक सूत्र ने ईटाइम्स को बताया, “दोनों आइकॉनिक स्टार्स टाइगर 3 (Tiger 3) के लिए बहुत बड़ा एक्शन सीन करने वाले हैं और आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) इस सीन को एकदम परफेक्ट चाहते हैं। इस सेट को बनाने में आदित्य चोपड़ा ने 35 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जिससे इस सीन को सबसे बेस्ट तरीके से स्क्रीन पर दिखाया जा सके।” इस खबर के सामने आने के बाद ‘टाइगर 3’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है।
इस दिन रिलीज होगी ‘टाइगर 3’
बता दें कि सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ में जहां एक्टर शाहरुख खान कैमियो रोल में होंगे तो वहीं फिल्म में एक्टर इमरान हाशमी विलेन का किरदार निभा रहे हैं। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म दिवाली के मौके पर 10 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। ऐसे में ये पैन इंडिया फिल्म दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करेगी।