‘प्यार’ का संबंध एक ऐसा रिश्ता है, जो टूटता है तो भुलाए नहीं भूला जाता। इंसान हो या फिर जानवर भावनाएं सभी में होती हैं। ऐसे में यह कहना कि सिर्फ इंसान ही अपनेपन और किसी के जाने का दुख महसूस करता है तो यह पूरी तरह से गलत होगा। क्योंकि सोशल मीडिया पर एक लंगूर (Gray langur) की वीडियो वायरल हो रही है, जो एक शख्स की मौत पर बुरी तरह से टूटा हुआ नजर आ रहा है। बंदर शव के पास बैठा हुआ है और शव को हिलाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कोई हरकत ना होते देख मायूस है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो श्रीलंका के बट्टिकलोआ का बताया जा रहा है, यहां के रहने वाले शख्स पीतांबरम राजन की लंबी बीमारी के बाद 56 साल की उम्र में मौत हो गई। जिनके शव को श्रद्धांजलि देने और अंतिम दर्शन करने के लिए घर के बार रखा गया था। वायरल क्लिप में बंदर को भी अंतिम दर्शन में दिखाया गया है, जहां मृतक व्यक्ति के कई परिवार और दोस्त श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
#viralvideo : Monkey seen at the funeral of a person, who is said to have fed it regularly, whenever it visited his residence in #Batticaloa #SriLanka
Primate is seen nudging the 'companion' who is lying motionless, to try and see if he would respond, but to no avail 😭💔 pic.twitter.com/5FJ1nzq9H5
— Sidharth.M.P (@sdhrthmp) October 19, 2022
बंदर शव के पास बैठा है और फिर अपने मुंह से उनकी सांसे चेक करता हुआ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं उसके माथे को लंगूर ने अपने हाथ से भी सहलाया। इसके बाद उसे हिलाने की कोशिश की, मानो जैसे कोई सो रहा है और फिर उठा जाएगा, लेकिन मृत शरीर कैसे हलचल करेगा। फिर दोबारा शव के माथे को चूमता और मायूस होकर देखने लगता है। और भावुक नजर आता है।