राजस्थान का ये रेलवे स्टेशन बनेगा एकदम एयरपोर्ट जैसा, ये सुविधाएँ मिलेगी इस शानदार रेलवे स्टेशन में

राजस्थान का ये रेलवे स्टेशन बनेगा एकदम एयरपोर्ट जैसा, ये सुविधाएँ मिलेगी इस शानदार रेलवे स्टेशन में

जोधपुर के बाद अब जैसलमेर रेलवे स्टेशन को भी लेकर सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है. सीमावर्ती जिले और पर्यटन की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण इलाके जैसलमेर के विकास और उसके महत्व को देखते हुए जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर अब विकास कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय किया गया है.

इसके लिए रेलवे बोर्ड ने पूरी तैयारियां भी कर ली है. वर्तमान समय में यहां 2 मंजिल का स्टेशन है लेकिन अब इसे 3 मंजिल का बनाया जाएगा. इसके साथ ही यहां मॉडर्न एक्सिलेटर और लिफ्ट के साथ कई मॉडर्न सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा.

इस विषय में रेलवे डीआरएम गीतिका पांडे ने कहा है कि स्टेशन की कायापलट करने के बाद उसका कमर्शियल उपयोग की जाने की योजना पर काम किया जाएगा. गितिका पांडे ने कहा कि इसके लिए टेंडर लिए जा चुके हैं और 2022 अक्टूबर में ही काम शुरू होने की उम्मीद है. यह काम पूरा होने के बाद इसमें 2 साल तक का समय लग सकता है.

ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती है कि आने वाले 2 सालों में जैसलमेर रेलवे स्टेशन का कायापलट हो जाएगा और उसमें एयरपोर्ट की तर्ज पर तमाम मॉडर्न सुविधाओं को शामिल किया जाएगा.

Related articles