fbpx

अपनी बौडी शेप के अनुसार साड़ी चयन का यह तरीका आप की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा…

Editor Editor
Editor Editor
6 Min Read

एक महिला की खूबसूरती साड़ी में ही निखर कर आती है. साड़ी एक शालीन पहनावा है जो आप की शारीरिक कमियों को ढकने के साथसाथ आप के आकर्षण को भी सहज रूप से बढ़ाती है. औफिस की पार्टी हो या फिर कोई पारिवारिक कार्यक्रम, रिश्तेदारों से मिलना हो या शादी समारोह में जाना हो, साड़ी हर मौके पर परफैक्ट लुक देती है. आम महिलाओं से ले कर फिल्मी हस्तियों तक में साड़ी का क्रेज है.
महिलाएं साड़ी पहनना तो पसंद करती हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता कि उन के शरीर के शेप व टाइप के मुताबिक किस तरह की साड़ी उन पर परफैक्ट लगेगी.
अकसर महिलाएं खुद भी महसूस करती हैं कि उन के ऊपर कुछ खास फैब्रिक या कलर की साडि़यां अधिक सूट करती हैं जबकि किसीकिसी साड़ी में वे अधिक मोटी या कम हाइट की दिखती हैं. ऐसे में साड़ी खरीदने से पहले आप को यह पता होना चाहिए कि आप के शरीर की बनावट के मुताबिक किस तरह की साड़ी आप को परफैक्ट लुक देगी.

भारतीय महिलाओं की बौडी शेप जनरली पियर शेप ही होती है. पियर शेप यानी जिन महिलाओं के शरीर का निचला हिस्सा हैवी और ऊपर का पतला होता है, साथ ही उन की कमर कर्वी होती है. पियर शेप बौडी पर शिफौन या जौर्जेट की साडि़यां खूबसूरत लगती हैं. ये आप के बौडी कवर्स को अच्छे से हाईलाइट करती हैं. इस तरह की बौडी टाइप वाली महिलाओं को बोल्ड कलर और बोल्ड बौर्डर वाली साडि़यां का चयन करना चाहिए. पियर बौडी शेप की लड़कियों के ऊपर औफशोल्डर टौप बहुत फबते हैं. आप साड़ी को अपने पसंदीदा औफशोल्डर टौप के साथ पेयर कर के पहन सकती हैं. इस से आप अधिक आकर्षक लगेंगी.

ऐप्पल शेप बौडी
वे महिलाएं जिन के सीने से पेट और हिप का एरिया ज्यादा भारी होता है उन्हें ऐप्पल शेप कहते हैं. ऐसी महिलाओं को टमी फैट को छिपाने के लिए सिल्क फैब्रिक की साडि़यां पहननी चाहिए. जौर्जेट और शिफौन की साडि़यां भी पहन सकती हैं. इन्हें नैट की साडि़यां पहनने से बचना चाहिए क्योंकि नैट की साडि़यां बैली फैट को अधिक हाईलाइट करती हैं.

जीरो साइज फिगर यानी पतली लड़कियों के लिए
अधिक पतली लड़कियों को साड़ी के फैब्रिक का चयन सोचसम झ कर करना चाहिए. स्किनी बौडी टाइप वाली ऐसी लड़कियां कौटन, ब्रोकेड, सिल्क या औरगेंजा साडि़यों का चयन कर सकती हैं. ये साडि़यां उन की फिगर को अधिक आकर्षक लुक देती हैं और दुबलेपन को ढकती हैं. हैवी ऐंब्रौयडरी वाली ट्रैडिशनल साडि़यां जैसे बनारसी, कांजीवरम आदि भी इन पर फबेंगी. पतली होने के साथ ही अगर आप लंबी भी हैं तो हैवी बौर्डर वर्क वाली साडि़यां पहनें.

वहीं अगर आप पतली होने के अलावा छोटे कद की हैं तो पतले बौर्डर की साडि़यों का चयन कर सकती हैं. याद रखें बोल्ड प्रिंट्स की साडि़यां आप पर नहीं जंचेंगी.

03

प्लस साइज बौडी शेप यानी मोटी महिलाएं
जिन महिलाओं का वजन ज्यादा होता है यानी जिन की बौडी टाइप प्लस साइज की होती है उन्हें शिफौन, साटन, लिनेन और सिल्क फैब्रिक की साडि़यां पहननी चाहिए. ये उन के मोटे शरीर को बैलेंस्ड लुक देती हैं. मोटी लड़कियों को कौटन या औरगेंजा फैब्रिक की साडि़यां पहनने से बचना चाहिए. इस तरह की साडि़यां शरीर को अधिक फूला हुआ दिखाती हैं. मोटी महिलाओं को बहुत ज्यादा पारदर्शी साडि़यां पहनने से भी बचना चाहिए.

बहुत ज्यादा हाई व लो नैक वाले ब्लाउज पहनने से ही बचें क्योंकि इस से शरीर का ऊपर वाला हिस्सा हैवी नजर आता है. स्लीवलैस ब्लाउज पहनने से परहेज करें, इस से आप ज्यादा मोटी नजर आएंगी. आप केप स्लीव ट्राई कर सकती हैं. प्लस साइज वाली महिलाओं को डार्क कलर की साडि़यां पहननी चाहिए.

06

परफैक्ट फिगर वाली यंगस्टर्स
कम उम्र की लड़कियों को वैसी साडि़यां पहननी चाहिए जो आसानी से पहनी जा सकें. वे शिफौन, जौर्जेट, नैट फैब्रिक की लाइट वेट साडि़यां चुन सकती हैं. उन पर कैंडी कलर्स, जैसे- ब्राइट पिंक, औरेंज, ग्रीन, यलो आदि अच्छे लगते हैं. यंगस्टर्स साड़ी के साथ बूस्टियर, हौल्टर ब्लाउज, शर्ट, जैकेट, क्रौप टौप, बैल्ट, ट्राउजर, प्रिंटेड पेटीकोट आदि ट्राई कर सकती हैं. मगर इन्हें हैवी वर्क वाली या बहुत ज्यादा प्रिंटेड साडि़यां नहीं पहननी चाहिए वरना वे मैच्योर नजर आएंगी.

40+ की मैच्योर महिलाएं
इस उम्र में बहुत ज्यादा ऐक्सपैरिमैंट करने से बचना चाहिए. फ्लोरल प्रिंट, हैंडलूम आदि आप के लिए बैस्ट चौइस हैं. शादी, किटी पार्टी जैसे मौकों पर बनारसी, चंदेरी जैसी ऐलिगैंट साडि़यां पहननी चाहिए. इस उम्र में सिंपल ब्लाउज पहनने चाहिए. साड़ी के साथ डैलिकेट और क्लासी ज्वैलरी पहनें.

छोटी हाइट वाली महिलाएं
इन्हें शार्प कौंट्रास्ट से बचना चाहिए. उदाहरण के लिए रैड के साथ ग्रीन के बजाय पिंक का कौंबिनेशन चुनें. बड़े और बोल्ड प्रिंट या हैवी ऐंब्रौयडरी वाली साडि़यां न पहनें. इस से हाइट कम नजर आएगी.थ जरूर जायें इन 9 जगह

Share This Article