fbpx

29 वर्ष की ज्योति आमगे की लम्बाई न बढ़ने के पीछे की यह हैं वजह

admin
admin
2 Min Read

ज्योति अमगे भी पूरे वर्ल्ड की सबसे छोटी महिला के लिए चर्चित हैं। आपको बता दें कि ज्योति अमगे महाराष्ट्र की निवासी हैं, तो आज हम आपको ज्योति अमगे के जीवन से जुड़े सवालों के जवाब देंगे। ज्योति अमगे ने अपने छोटे लम्बाई के कारण से ‘गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स’ में अपना नाम दर्ज करा लिया हैं।

ewqaeq

वही इनकी लम्बाई की बात करें तो ज्योति 29 साल की हैं, इनकी कद की ऊँचाई केवल 61.95 cm हैं। अपने छोटे लम्बाई के कारण से पूरी दुनिया में ज्योति अमगे काफी चर्चित हो गई है।

hgtrd

ज्योति आमगे की लम्बाई न बढ़ने के कारण: उनके छोटे लम्बाई की वजह हैं कि इनके शरीर में एक हार्मोनल प्रोब्लम है, जिसे चिकित्सकीय भाषा में एकॉनड्रॉपलेसिया कहा जाता हैं।

hgdtr

ज्योति का वर्ष 2009 से लेकर वर्ष 2015 तक निरंतर नाम ‘गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स’ में दर्ज होता आ रहा हैं। आपको बता दें कि ज्योति का जन्म 16 दिसंबर 1993 को हुआ था।

jhytf

ज्योति के पिता का नाम किसानजी आमगे और माता जी का नाम रंजना आमगे हैं।

te45

ज्योति आम्गे वर्ष 2009 के डॉक्यूमेंट्री ‘बॉडी शॉक’ में बहिन देखने को मिली थी। इस वर्ष 2006 में वो इंडियन रिएलिटी टीवी शो ‘Big Boss 6’ में भी दिखाई दी थी।

hytf 1

ज्योति आमगे के माता-पिता को बचपन से ही उनकी लम्बाई न बढ़ने की बात पता थी।

Share This Article