सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अबतक 1000 से भी आदिक फ़िल्मो में काम किया है और इंडस्ट्री में उस जमाने की कोई हीरोइन नही जिनके साथ पर्दे पर अमिताभ बच्चन ने फ़िल्म न बनाई हो लेकिन एक हीरोइन ऐसी भी है जो अपने समय की असाधारण हीरोइन रही है और उसने भी 500 से से अधिक फिल्मों में काम किया है और उस समय मे किया है
जिस समय मे अमिताभ बच्चन अपने पीक समय पर थे लेकिन उसके बाद भी वह अमिताभ जी के साथ काम नही कर सकी व है बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित। जी हा आपको जान कर आश्चर्य होगा कि ये दोने ही बहुत ही नामी गिरामी कलाकार है और दोनों ही सितारों ने खूब हिट फिल्में दी है लेकिन आज तक इनकी एक भी फिल्में साथ रिलीज नही हुई है क्या आपको पता है उसकी वजह अगर नही तो आइए जानते है।
माधुरी दीक्षित की थी ख्वाहिश आमिताभ के साथ फिल्मों में काम करने की तो इस अभिनेता ने रोक दिया रास्ता: माधुरी दीक्षित अपने समकालीन समय के हीरोइनों से कही आगे थी। उनकी डांस और अदाकारी से उन्होंने श्री देवी को पछाड़ दिया था और 90s में उन्होंने ताबड़तोड़ कई हिट फिल्में दी थी। माधुरी दीक्षित अमिताभ के साथ फ़िल्म करने को लेकर शुरुआत से ही बेहद उत्सुक थी लेकिन वह किसी के एहसानों के बोझ के तले दबी हुई थी जिस वजह से वो अमिताभ के साथ फिल्मे नही कर सकी थी।
अनिल कपूर ने माधुरी को अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से रोका: बॉलीवुड के मिस्टर इंडिया यानी कि अनिल कपूर और धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने एक साथ कई हिट फिल्में दी जिनमे ये फिल्में बेटा, तेजाब, हिफाजत, परिंदा प्रमुख थी इन सब फ़िल्मो की बदौलत माधुरी दीक्षित एक सफल अभिनेत्रियों में शुमार हो गयी थी और उन्हें अब बड़ी फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए थे लेकिन उनके को स्टार अनिल कपुर उस समय माधुरी दीक्षित के लिए बेहद पोजेसिव थे जिस वजह से उन्होंने माधुरी को साफ शब्दों में अमिताभ के साथ काम करने से मना किया हुआ था और चूंकि माधुरी दीक्षित भी अनिल कपूर के एहसानों तले दबी हुई थी इसलिये उन्होंने भी कोई फैसला नही लिया
नही है मलाल अमिताभ के साथ काम करने का माधुरी को: माधुरी दीक्षित से जब इस बारे मे सवाल पूछा गया कि जब वह अपने करियर के बेस्ट समय मे थी तो अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के मौके ना मिलने पर आपकी क्या प्रतिक्रिया होती थी इसपर उन्होंने बोला कि कुछ चीजें आपके हाथ मे नही होती और यह उनमे से ही एक है। हमारी के फिल्मो के शूटिंग डेट एक साथ नहीं मिले तो कभी बिजी शेड्यूल के कारण हम एक साथ फिल्मों में काम नही कर सके लेकिन मुझे इस बात का कोई मलाल नही है।