ये है हरियाणा के सबसे बड़ा बस स्टैंड, इसके आगे साफ- सफाई और लुक में विदेशी बस स्टैंड भी भरते है पानी

ये है हरियाणा के सबसे बड़ा बस स्टैंड, इसके आगे साफ- सफाई और लुक में विदेशी बस स्टैंड भी भरते है पानी

आज कल एयरपोर्ट के बारे में तो सब सुनते की ये एयरपोर्ट सबसे बड़ा है या इस एयरपोर्ट पर साफ़ सफाई का बहुत ज्यादा ध्यान रखा जाता है. पर आज हम भारत देश के हरियाणा राज्य में स्थित एक ऐसे बस स्टैंड के बारे में बताएँगे जिसके आगे विदेशी बस स्टेंड भी फीके रह जाते है. साथ ही यह बस स्टैंड हरियाणा राज्य का सबसे बड़ा बस स्टैंड भी बना हुआ है.

हरियाणा का सबसे बड़ा बस स्टैंड
बता दे कि हम आज जिस बस स्टेंड की बात कर रहे है वो हरियाणा राज्य के झज्जर जिले का नया बस स्टेंड है. झज्जर जिले को 15 जुलाई 1997 से रोहतक जिले से अलग कर दिया गया था. झज्जर जिला दिल्ली से लगभग 55 KM दूर स्थित है. यह शहर रेवाड़ी से रोहतक (NH-352), लोहारू से मेरठ (NH334B), चरखी दादरी से दिल्ली और गुड़गांव से भिवानी को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित है. झज्जर जिला आज के वक़्त में एक समृद्ध जिले के रूप में देखा जाता है.

Related articles