ये स्कूटर या मोटरसाइकिल नहीं, बल्कि हाइपरबाइक है, 5 दिन बाद होगी लॉन्च; जानिए इसकी खूबियां

आपने एलएमएल (LML) का नाम तो सुना ही होगा। जी हां, वही LML जिसका 90 के दशक में सिक्का चलता था। LML का वेस्पा स्कूटर काफी पॉपुलर रहा है। हालांकि, समय के साथ देश के अंदर LML की गाड़ियों की पॉपुलैरिटी कम हो गई थी। ऐसे में अब LML इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ एक बार फिर वापसी को तैयार है।
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 29 सितंबर को एक साथ तीन प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है। इसमें कंपनी की पॉपुलर इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक भी शामिल है। कंपनी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी होगी।
ओला, एथर, टीवीएस से होगा मुकाबला
LML इलेक्ट्रिक से जुड़ी जानकारी के मुताबिक, कंपनी के CEO योगेश भाटिया 2025 तक LML को भारत में टॉप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में से एक बनने की योजना बना रहे हैं। कंपनी अपने व्हीकल को प्रीमियम ई-व्हीकल सेगमेंट में उतारेगी, जो बाजार में ओला, एथर, सिंपल, टीवीएस और बजाज के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर से मुकाबला करेंगे।
अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल की टेक्नोलॉजी और डिजाइन को डेवलप करने के लिए LML इलेक्ट्रिक ने जर्मन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ईरॉकिट (eROCKIT) के साथ हाथ मिलाया है।