fbpx

गुब्बारे बेचने वाली यह लड़की रातों-रात बनी इंटरनेट सेंसेशन, खूबसूरती मे हीरोइनों को दे रही टक्कर, देखें फोटो

admin
admin
2 Min Read

सोशल मीडिया की यही ताकत है कि किसी को भी रातों रात स्‍टार बना देता है. ऐसा ही एक वाक्‍या केरल में सामने आया है जहां इस लड़की के गुब्‍बारे बेचते हुए फोटो वायरल हो गए हैं.

yhythyt

सोशल मीडिया पर रातों रात ही कोई भी नया मुकाम हासिल कर लेता है. केरल में गुब्‍बारे बेचने वाली लड़की अब एक सोशल मीडिया स्‍टार है.

ये लड़की भीड़भाड़ भरे इलाके में गुब्‍बारे बेच रही थी, जिसके फोटो एक वेडिंग फोटोग्राफर ने क्लिक किए थे. इसके बाद इसी लड़की का मेकओवर के बाद फोटोशूट किया गया जो अब वायरल हो गया है.

दरअसल, अर्जुन कृष्‍णनन नाम के फोटोग्राफर ने किसबु नाम की इस लड़की को Andallurkavu festival के दौरान देखा था. इस दौरान उन्‍होंने जो फोटो क्लिक किए, वे बेहद शानदार थे.

जिसके बाद अर्जुन ने किसबु और उनकी मां को ये फोटो दिखाए. किसबु के ये सुंदर फोटो देख किसबु और उनकी मां काफी खुश हुए. फिर फोटोग्राफर अर्जुन कृष्‍णनन ने यही फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए. जो यूजर्स ने काफी पसंद किए, काफी लोगों ने इन फोटोज पर कमेंट भी किए हैं.

इसके बाद अर्जुन के दोस्‍त श्रेयस ने भी उसके फोटो क्लिक किए, इन फोटोज को भी बेहद शानदार रेस्‍पॉन्‍स मिला. इस फोटो में किसबु मुस्‍करा रही हैं. इसके बाद किसबु का मेकओवर रेमया नाम की स्‍टाइलिस्‍ट ने किया. इस ट्रेडिशनल मेकओवर में वह साड़ी और रेड ब्‍लॉउज पहनी हुई नजर आ रही है.

फोटोग्राफर ने क्‍या कहा?
वहीं फोटोग्राफर अर्जुन की भी प्रतिक्रिया इस वायरल शूट पर सामने आई है. उन्‍होंने कहा कि वह फोटोशूट के बाद जो रेस्‍पॉन्‍स मिला, उससे काफी उत्‍साहित हैं. लेकिन इससे भी ज्‍यादा खुशी उन्‍हें इस बात से मिली कि उन्‍होंने किसी की जिंदगी बदलने में अहम भूमिका निभाई है.

Share This Article