शहर की भीड़-भाड़ से दूर पहाड़ों पर जा बसा ये कपल, जमीन से 5 हजार फीट ऊपर बनाया खूबसूरत घर

आज के समय में लोगों को यह अच्छी तरह से समझ आ चुका कि प्रकृति के बीच रहना कितना जरूरी है, ताकि इंसान को ताजी हवा में सांस लेने का मौका मिल सके। ऐसे में बहुत से लोग शहरों से दूर किसी शांत जगह पर घर बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं, तो आपका यह फैसला आपकी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। इसी बात को समझ कर शहर में रहने वाला एक कपल पहाड़ों में शिफ्ट हो गया और आज वह बेहतरीन लाइफ इंज्वाय कर रहे हैं।
शहर छोड़कर गाँव में बसाया घर
दिल्ली में रहने वाले अनिल चेरुकुपल्ली (Anil Cherukupalli) और उनकी पत्नी अदिति (Aditi Pokhriyal) ने अपने जीवन को नया मोड़ देने के लिए शहर छोड़कर पहाड़ों पर बसने का फैसला किया। उन्होंने साल 2018 दिल्ली को अलविदा कर दिया और उत्तराखंड के फगुनीखेत क्षेत्र में एक प्यारा से घर बनाया।
उन्होंने शहर की भीड़भाड़ से पहाड़ों पर 5,000 फीट की ऊंचाई पर Faguniya Farmstay की नींव रखी, जो एक 3 मंजिला खूबसूरत मकान है। इस घर के बिल्कुल सामने घना और हरा भरा जंगल मौजूद है, जबकि दूसरी तरफ खूबसूरत झरना बहता है। यह नजारा देखकर किसी का भी मन खुश हो जाए और उसे वापस शहर आने का मन न करे, ऐसा की कुछ अनिल और अदिति के साथ भी हुआ था। उन्होंने अपने इस घर को कुमांऊनी परंपरा को ध्यान में रखकर बनाया है, इसलिए यह घर सुंदर होने के साथ-साथ सुरक्षित भी है।
घूमने के शौकीन थे अनिल और अदिति
दिल्ली में रहते हुए अनिल और अदिति ने विभिन्न गैर सरकारी संगठनों (NGO) के लिए काम किया था, इसलिए उन्हें पहले से ही प्रकृति से खास लगाव था। इसके साथ ही इस कपल ने पर्यावरण के क्षेत्र में काम करते हुए वर्ल्ड लाइफ को देखा और उन्हें ट्रेवल करना भी काफी ज्यादा पसंद था।
विभिन्न NGO के साथ काम करने के बाद ही अनिल और अदिति की मानसिकता में बदलाव आना शुरू हुआ और उन्होंने शहर से दूर होने का मन बना लिया। अनिल और अदिति सुकून भरी जिंदगी जीना चाहते ते, इसलिए वह उत्तराखंड में शिफ्ट हो गए।