fbpx

लंबे-घने बालों के लिए मशहूर है मौनी रॉय की कॉपी कही जाने वाली ये एक्ट्रेस, बताया कैसे करती हैं हेड मसाज

Editor Editor
Editor Editor
4 Min Read

छोटे पर्दे की बहुत कम एक्ट्रेस हैं, जिनके बाल ना सिर्फ लंबे हैं बल्कि घने भी हैं। कृष्णा मुखर्जी उन एक्ट्रेसेस में एक हैं, जिनकी खूबसूरती में उनके बाल चार चांद लगाने का काम करते हैं। वैसे तो कृष्णा का मानना है कि उनके बाल जेनेटिकली ही ऐसे हैं, लेकिन एक्टिंग फील्ड में इसे खूबसूरत बनाए रखना आसान नहीं होता। कई एक्ट्रेसेस हैं जिनके बाल बहुत अच्छे हुआ करते थे, पर धीरे-धीरे खराब होते चले गए।

सीरियल ये हैं मोहब्बतें की एक्ट्रेस के अनुसार, यही वजह है कि शूटिंग के दौरान ज्यादातर एक्ट्रेस विग इस्तेमाल करती हैं, ताकि नेचुरल बाल खराब ना हों। हालांकि, इसके बावजूद भी खराब होने का डर रहता है, क्योंकि समय पर इसकी बेहतर देखभाल नहीं हो पाती है। कृष्णा मुखर्जी के अनुसार, बालों को घना और लंबा बनाए रखने के लिए जितनी उनकी देखभाल की जाए, उतना अच्छा होता है।

बता दें कि टीवी इंडस्ट्री में कृष्णा मुखर्जी को मौनी रॉय का कॉपी बताया जाता है। खास बात है कि दोनों ही एक्ट्रेसेस के बाल ना सिर्फ सुंदर हैं बल्कि घने भी हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कृष्णा बालों को बेहतर बनाने के लिए क्या-क्या करती हैं।

टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में कृष्णा मुखर्जी ने हेयर केयर सीक्रेट्स शेयर किए थे। उन्होंने बताया कि समय-समय पर ऑयलिंग करना बहुत जरूरी है। आप चाहें तो इसके लिए नारियल तेल या फिर अपनी पसंद का कोई भी ऑयल यूज कर सकते हैं। हालांकि, इसे लगाने से पहले उसे एक बार हल्का गर्म कर लें, और फिर इससे हेड मसाज करें। कोशिश करें कि उंगलियों की मदद से हर तरफ अच्छी तरह मसाज करें।

कृष्णा मुखर्जी ने बताया कि उनकी भी त्वचा एक्ने प्रोन है, जिसकी वजह से बालों में अधिक देर तक तेल लगाने से चेहरे पर दाने या फिर मुंहासे निकलने शुरू हो जाते हैं। ऐसे में वो वॉटर बेस्ड प्रोडक्ट्स यूज करती हैं। उन्होंने बताया कि ये प्रोडक्ट्स उनके लिए भी अच्छा है, जिनका स्कैल्प ऑयली है। मार्केट में आपको कई तरह के वाटर बेस्ड प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, जिसमें हेयर स्प्रे, सीरम आदि शामिल है। इसे अपनी च्वाइस के अनुसार, इस्तेमाल किया जा सकता है।

कृष्णा बताती हैं कि कई सारे नेचुरल प्रोडक्ट्स हैं, जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन अंडा और एलोवेरा को अक्सर यूज किया जा सकता है। यहां तक कि अंडा एक नेचुरल कंडीशनर है, जिसे बालों में लगाने से यह सिल्की और शाइनी नजर आते हैं। वहीं एलोवेरा एक ऐसा इंग्रेडिएंट है, जो बालों को कई तरीके से फायदा पहुंचाता है। बता दें कि डैंड्रफ, डैमेज बाल, हेयर फॉल जैसी कई समस्याओं के लिए इस इंग्रेडिएंट को कारगर माना जाता है।

​इन चीजों का भी रखती हैं खास ध्यान
​इन चीजों का भी रखती हैं खास ध्यान
कृष्णा के अनुसार, बालों को बचाने के लिए विग लगाना बहुत ही आसान ऑप्शन है, लेकिन यह हेक्टिक होता है। इसलिए कोशिश रहती है कि जितना हो सके बालों को उतना हेल्दी रखा जाए। इसके लिए नियमित हेयर वॉश करना और स्कैल्प को मसाज करना। ब्रश करते रहना है, इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है। इसके अलावा बेहतर डाइट भी बेहद जरूरी है। यह कुछ चीजें है, जिसे फॉलो किया जाए तो बाल हमेशा अच्छे रह सकते हैं।

Share This Article