fbpx

शादी के सालों बाद भी मां नहीं बन पायीं ये एक्ट्रेस, एक ने तो 14 बार की थी प्रेगनेंट होने की कोशिश

admin
admin
2 Min Read

बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियाँ हैं जिनकी शादी के कई साल गुजर चुके हैं लेकिन वह अब तक मां नहीं बन पायी. कई एक्ट्रेस ने इसके लिए कई तरह के ट्रीटमेंट का सहारा लिया. पर फिर भी उनकी गोद सूनी ही रही. चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में जो कभी मां नहीं बन पायीं.

रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी लेकिन एक साल के भीतर ही रेखा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उनके पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद रेखा मां नही बन सकीं. न ही उन्होंने दूसरी शादी की. हां, उनका नाम अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक से जुड़ा था.

फिल्म और टीवी एक्ट्रेस कश्मीरा शाह भी नैचुरली मां नहीं बन पायीं. इन्होंने 14 बार प्रेग्नेंट होने की कोशिश की लेकिन ये नाकाम साबित हुई तो उन्होंने सलमान खान की सलाह पर सरोगेसी का सहारा लिया और फिर दो बच्चों की मां बन गईं.

शबाना आजमी ने जावेद अख्तर से शादी की लेकिन इनकी कोई संतान नहीं हुई. शबाना जावेद अख्तर की दूसरी पत्नी बनीं. जावेद अख्तर की पहली शादी हनी ईरानी से हुई थी जिनसे वो दो बच्चों (फरहान अख्तर और जोया अख्तर ) के पिता बने. शबाना भी इन्हीं दो बच्चों को अपने बच्चों की तरह प्यार करती हैं.
सायरा ने 1966 में 22 साल बड़े दिलीप कुमार से शादी की थी. दोनों ने काफी कोशिशें कीं लेकिन इनकी कोई संतान नहीं हुई. मेडिकल कॉम्प्लिकेशन के चलते इनकी कोई संतान नहीं हुई और दोनों को पेरेंट्स बानने का सुख कभी नहीं मिला.

Share This Article