fbpx

Sonnalli Seygall के रिसेप्शन में इन सितारों ने जमाया रंग, सिल्वर लहंगे में सिंदूर फ्लॉन्ट करती दिखीं ‘दुल्हन’

admin
admin
3 Min Read

Sonnalli Seygall Wedding Reception बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने आशीष सजनानी के साथ शादी के बाद मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की है। इस शानदार पार्टी से कई तस्वीरें सामने आई हैं। आइए आपको दिखाते हैं।

‘प्यार का पंचनामा’ फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी के साथ जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत कर चुकी हैं। हाल ही में, उन्होंने अपनी वेडिंग रिसेप्शन होस्ट की, जहां फिल्मी दुनिया के कई सितारे शरीक हुए।

मुंबई में होस्ट हुई सोनाली-आशीष की वेडिंग रिसेप्शन: सोनाली सहगल ने 7 जून 2023 को आशीष सजनानी (Ashesh Sajnani) के साथ आनंद-कारज रीति-रिवाज से शादी की थी। अपनी गुरुद्वारा वेडिंग में वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। 8 जून 2023 को एक्ट्रेस का वेडिंग रिसेप्शन मुंबई के Gallops रेस्तरां में होस्ट किया गया, जहां बी-टाउन से जुड़े कई सेलेब्स नजर आए।

सोनाली की वेडिंग रिसेप्शन में कौन हुआ शामिल? ‘नूरानी चेहरा’ एक्ट्रेस सोनाली और आशीष की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े सितारे शामिल हुए। उनकी रिसेप्शन में राजकुमार राव, पत्रलेखा, दिव्या अग्रवाल, उनके मंगेतर अपूर्व पडगांवकर, सुमोना चक्रवर्ती, लक्ष्मी राय, शमा सिकंदर और उनके पति, सनी सिंह, करण वी ग्रोवर और उनकी पत्नी समेत कई सितारों ने पहुंचकर सोनाली की पार्टी में चार-चांद लगाए।

वेडिंग रिसेप्शन में कैसा था सोनाली का लुक? सोनाली सहगल ने एक बार फिर अपने लुक से लाइमलाइट चुरा ली। नई-नवेली दुल्हन सिल्वर कलर के लहंगे में ग्लैमरस लग रही थीं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को हीरो के हार और इयररिंग्स से पूरा किया था। मांग में लगा सिंदूर और पिंक चूड़ा उनकी सुंदरता को और बढ़ा रहा था। सोनाली के पति आशीष ने ब्लैक सूट के साथ व्हाइट पायजामा कैरी किया था। दोनों ‘मेड फॉर ईच-अदर’ लग रहे थे।

वेडिंग रिसेप्शन के वेन्यू में सोनाली अपने दोनों डॉगीज के साथ पहुंची थीं। इसके बाद उन्होंने अपने पति आशीष के साथ पैपराजी को ढेर सारे पोज दिए। कपल एक-दूसरे के साथ बहुत ही खूबसूरत लग रहा था।

सोनाली सहगल की फिल्में: सोनाली बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्हें ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘प्यार का पंचनामा 2’ के लिए जाना जाता है। इसके अलावा सोनाली ने ‘नूरानी चेहरा’, ‘सेटर्स’, ‘बूंदी रायता’ और ‘जय मम्मी दी’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

Share This Article