fbpx

100 साल पुरानी इन 10 तस्वीरों में क़ैद हैं इतिहास के बेहद ख़ुशनुमा और दुर्लभ पल

Editor Editor
Editor Editor
2 Min Read

आपने कभी सोचा है कि आज से 100 साल पहले के लोग किस तरह की ज़िंदगी जीते थे? सोचा तो होगा ही, बस देखा नहीं होगा. कोई नहीं, हम है न. बस जान लीजिए, ज़्यादा फ़र्क नहीं है. तस्वीरों के चलते मामला Black & White है बस, बाकी चीज़ें सेम ही हैं. फिर वो चाहें परेशानियां हों, बेधड़क मुस्कुराहट हो या फिर बेमिसाल ख़ूबसूरती. सब आज जैसा ही था.

तो चलिए इन ऐतिहासिक और दुर्लभ तस्वीरों (Historical Photos) के ज़रिए देखते हैं बीते ज़माने में कैसी थी लोगों की ज़िंदगी.

1. 99 साल पहले ली इस तस्वीर में ग़ज़ब की ख़ूबसूरती क़ैद है

525

2. एक मां की पीठ पर मुस्कुराता बच्चा

526

3. 1918 में स्पैनिश फ़्लू के दौरान की तस्वीर

527

4. ये निशाना सबसे प्यारा है

528

5. स्टैच्यू ऑफ़ लिबर्टी को तैयार होने में 15 साल से ज्यादा वक़्त लगा था. ये तस्वीर उसका कंस्ट्रक्शन कंप्लीट होने से पहले की है.

529

6. पुराने वक़्त में रोज़मर्रा की ज़िंदगी का एक ख़ुशनुमा पल

7. पहले भी लोग कम फ़ैशनेबल नहीं थे – 1908

8. लौंडे हमेशा से ख़ुरपेंची रहे हैं

9. साउथ कैरोलिना का एक मुस्कुराता परिवार – 1912

9. साउथ कैरोलिना का एक मुस्कुराता परिवार – 1912

524

Share This Article