fbpx

धन-दौलत के मामले में Parineeti Chopra के सामने कुछ नहीं हैं Raghav Chadha, जानिए कपल की इनकम और नेटवर्थ

admin
admin
3 Min Read

इन दिनों परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी सगाई को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दोनों अपनी फील्ड में काफी पॉपुलर हैं. तो चलिए आज इस कपल की नेटवर्थ पर एक नजर डालते हैं.

hgtr

राघव चड्ढा राजनीतिक जगत में हमेशा चर्चा का विषय रहे हैं लेकिन इन दिनों वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता इस साल के अंत तक एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपल शनिवार को दिल्ली में करीबी दोस्तों और परिवार के सामने एक-दूसरे को रिंग पहनाएंगे. परिणीति और राघव दोनों ही अपने-अपने करियर में सफल हैं और अपने-अपने क्षेत्र में खूब पैसा कमा रहे हैं. हालांकि इनकम के मामले में परिणीति राघव से कई गुना आगे हैं. तो चलिए आज इनकी नेटवर्थ पर एक नजर डालते हैं.

hcf

एकाउंटेंट भी हैं राघव चड्ढा
राघव चड्ढा एक राजनेता होने के अलावा एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं. उन्होंने डेलॉइट, श्याम मालपानी और ग्रांट थॉर्नटन सहित विभिन्न एकाउंटेंसी फर्मों के साथ काम किया है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, राघव चड्ढा बहुत ही साधारण जीवन जीते हैं और उनकी कुल संपत्ति लगभग 50 लाख रुपए आंकी गई है. कथित तौर पर, राघव के पास एक मारुति स्विफ्ट डिजायर और 90 ग्राम के गहने हैं, जिनकी कीमत लगभग 4,95,000 रुपए है. उनके पास 37 लाख रुपए की कीमत का एक घर भी है.

hgfr

करोड़ों में है परिणीति की नेटवर्थ
सियासेट की रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा की कुल संपत्ति 60 करोड़ रुपए है. वो मुख्य रूप से फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करती हैं. उनके पास मुंबई में एक लक्जरी सी-फेसिंग अपार्टमेंट है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ऑडी ए6, जगुआर एक्सजेएल और ऑडी क्यू5, जगुआर एक्सजेएल जैसी कारों की मालकिन हैं.

tes 1

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से की पढ़ाई
बता दें कि परिणीति और राघव की पढ़ाई लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से हुई है. दोनों को मुंबई में लगातार दो दिन लंच और डिनर डेट पर स्पॉट किया गया. इसी के बाद इनके अफेयर के चर्चे शुरू हो गए. इसके बाद दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया. हाल ही में एक्ट्रेस और आप नेता आईपीएल मैच देखते हुए भी स्पॉट किए गए थे. इसके बाद ये कपल मुंबई में डेट नाइट एंजॉय करते दिखे. तमाम अटकलों के बाद अब फाइनली इनकी सगाई की तारीख रिवील हो ही गई है. वहीं फैंस परिणीति और राघव की इंगेजमेंट की खबर आने से काफी खुश हैं.

Share This Article