fbpx

‘इकलौती स्टार किड, जिसके पास दिमाग है’, अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या की हिंदी सुन फैन बन गए लोग

admin
admin
4 Min Read

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा आरा हेल्थ नामक महिला-केंद्रित हेल्थ टेक कंपनी की सह-संस्थापक है। हाल ही में नव्या नवेली ने अपने एक इंटरव्यू का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपनी संस्था को लेकर बात करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग नव्या नवेली की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोग जहां स्वास्थ्य की देखभाल, कानूनी जागरूकता, घरेलू हिंसा जैसे विषयों को छूने के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों को उनकी हिंदी भाषा काफी पसंद आई है।

अमिताभ बच्चन की नातिन हैं नव्या नवेली नंदा: आपको बता दें कि नव्या नवेली नंदा हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस जया बच्चन की नातिन हैं। नव्या नवेली श्वेता बच्चन और उनके बिजनेसमैन पति निखिल नंदा की बेटी हैं। वहीं नव्या नवेली के छोटे भाई अगस्त्य नंदा जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आने वाले हैं। नव्या ने साल 2023 में ब्रूट इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में एक्टिंग को करियर के तौर पर न लेने की बात कही थी।

नव्या का प्रोमो वीडियो हुआ वायरल: सुप्रिया पॉल के साथ फिर जिद्दी ही सही के आगामी एपिसोड में नव्या नवेली नंदा ने कहा- एक चीज जो मैं बार-बार सुनती हूं कि आप बहुत युवा हो, आपके पास अनुभव नहीं है। ये सवाल हमेशा सामने आ जाता है। अरे, आप तो 25 साल की हो, आपको क्या अनुभव है लाइफ के बारे में? नव्या आगे कहती हैं- लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं स्वास्थ्य देखभाल, कानूनी जागरूकता, घरेलू हिंसा पर कैसे काम कर सकती हूं, जब कि मैं केवल 25 वर्ष की हूं।

’80 साल के बाद काम करना शुरू करें क्या’
नव्या नवेली ने आगे कहा- मैं हमेशा सोचती हूं कि अरे मैं अगर 80 साल तक रुक जाऊं कुछ करने के लिए, तो दुनिया का क्या होगा? इस देश के 80 प्रतिशत जो लोग हैं, हमारी उम्र के ही हैं। अगर हम अभी 5 साल और इंतजार करेंगे कुछ करने के लिए तो इस पीढ़ी का क्या होगा? बदलाव कौन लाएगा? आज मुझे लगता है कि ये जो नई पीढ़ी आई है बच्चों की, उनको इतना ज्ञान है इतनी कम उम्र में, तो हमें अंडरएस्टीमेट भी नहीं करना चाहिए क्योंकि हम बहुत सक्षम है, हमारे समाज में बदलाव लाने के लिए।

नव्या नवेली की हिंदी की हुई तारीफ: इंस्टाग्राम रील्स पर शेयर किए गए इस प्रोमो वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा है- बॉलीवुड से कोई वास्तविक ज्ञान वाला। वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- ओनली स्टार किड विद ब्रेन। एक शख्स ने लिखा है- हमें आप जैसे और लोगों की जरूरत है। कुछ लोगों ने नव्या की हिंदी की जमकर हैतारीफ भी की। एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- नव्या की हिंदी बहुत ही कमाल की है… अच्छा काम करते रहो डियर।

Share This Article