ब्रह्मास्त्र नहीं ‘ड्रैगन’ था फिल्म का नाम, रणबीर कपूर को ‘शिव’ नहीं ‘मोहम्मद रूमी’ बनना था: फिल्म डायरेक्टर के पुराने बयान से खुलासा

‘ब्रह्मास्त्र’ के रिलीज होने से पहले सोशल मीडिया पर बॉयकॉट की माँग तेज हो गई है। इसी बीच फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी का एक पुराना बयान वायरल है। इसमें वह बता रहे हैं कि इस फिल्म का नाम पहले ‘ड्रैगन’ था और रणबीर कपूर उसमें पहले ‘शिव’ का नहीं बल्कि ‘जलाल अल-दीन मुहम्मद रूमी’ का रोल निभाने वाले थे।
हालाँकि अब इस फिल्म में अभिनेता का नाम शिव है और वे अग्निअस्त्र को प्रेजेंट करने वाले हैं। पहले वाला नाम 13 वीं शताब्दी के एक फारसी कवि जलाल अल-दीन मुहम्मद रूमी के नाम पर था।
बता दें कि फिल्म का नाम ‘ड्रैगन’ से ‘ब्रह्मास्त्र’ कर दिए जाने की खबर अब से करीब 5 साल पहले ही सामने आ चुकी थी। लेकिन अब ये बात हर जगह सार्वजनिक है। फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी की साल 2019 में की गई एक पोस्ट वायरल हो रही है। यह पोस्ट उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी और बताया था, “ब्रह्मास्त्र को शुरू हुए एक लंबा समय बीत गया है। फिल्म को शुरुआती दिनों में ड्रैगन कहा जाता था। मुझे वीएफएक्स के बारे में ज्यादा पता नहीं था, लेकिन फिर भी एक फिल्म का सपना देखा था।”
View this post on Instagram