अजीज अल अहमद हमेशा लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहे. उनकी लोकप्रियता सिर्फ सऊदी अरब में ही नहीं थी बल्कि उनकी फैन फॉलोइंग यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात में भी थी.
सोशल मीडिया स्टार शेख अजीज अल अहमद (27) का निधन हो गया. दुनिया के सबसे छोटे शेख के तौर पर उन्हें जाना जाता था. अजीज एक मॉडल के साथ वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आए थे. बता दें कि दुनिया का सबसे छोटे शेख अजीज आलीशान जिंदगी जीते थे.
वह एक आलीशान घर में रहते थे और लग्जरी कार से चलते थे. वह हमेशा लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहे. उनकी लोकप्रियता सिर्फ सऊदी अरब में ही नहीं थी बल्कि उनकी फैन फॉलोइंग यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात में भी थी.
जानकारी के अनुसार उनके निधन की खबर उनके दोस्त यजान अल असमर ने दी. असमर ने बताया कि 19 जनवरी को अजीज का निधन हो गया. उन्होंने कहा था कि वह अपने प्रशंसकों से प्यार करते हैं. उनका जन्म 1995 में रियाद में हुआ था. वह टिकटॉक पर काफी मशहूर थे. उनके 94 लाख फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा यूट्यूब पर उनके 9 लाख के करीब सब्सक्राइबर हैं.
शेख की एक मॉडल से थी काफी अच्छी दोस्ती
आपको बता दें कि शेख की एक मॉडल से काफी अच्छी दोस्ती थी और वह कई बार उनके वीडियोज में उनके साथ नजर आते थे. कार से रेगिस्तान में वीडियो बनाते समय उनके साथ वह मॉडल देखी जाती थीं. इस दौरान उनकी महंगी और चौड़ी कारें भी नजर आईं, जिससे उनकी काफी फैन फॉलोइंग थी.
हार्मोनल और जेनेटिक डिजीज से पीड़ित थे अजीज
अजीज अल अहमद को अल कजम के नाम से भी जाना जाता था जिसका अर्थ अरबी में बौना होता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजीज जन्म से ही हार्मोनल डिसऑर्डर और जेनेटिक डिजीज से पीड़ित थे. वे शादीशुदा थे और उनका एक बेटा भी है. अजीज यूट्यूब पर मजेदार वीडियो अपलोड करते थे जिसे फैंस काफी पसंद किया करते थे.