fbpx

‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ ने कमाई का एवरेस्ट खड़ा कर डाला

Editor Editor
Editor Editor
3 Min Read

पाकिस्तानी फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ ने रिलीज के वक्त से ही बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचा रखा है. रिकॉर्ड तोड़े और नए अपने नाम किये. 100 करोड़ की कमाई करने वाली पहली पाकिस्तानी फिल्म बनी. और अब 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर चुकी है. भविष्य में किसी दूसरी पाकिस्तानी फिल्म के लिए इसके करीब तक पहुंचना भी काफी मुश्किल होगा. सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली पाकिस्तानी फिल्मों की लिस्ट देखेंगे तो पाएंगे कि ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ पहले पायदान पर है. दूसरे नंबर पर करीब 73 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की कमाई के साथ ‘जवानी फिर नहीं आनी 2’ है. दोनों के कलेक्शन में दुगने से भी ज़्यादा का अंतर है.

फवाद खान और माहिरा खान स्टारर ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ ने पाकिस्तान में अब तक करीब 80 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है. फिल्म पाकिस्तान के बाहर भी खासी पसंद की जा रही है. यही वजह है कि विदेशों में फिल्म अब तक करीब 120 करोड़ पाकिस्तानी रुपए कमा चुकी है. विदेशों में भी खासतौर पर फिल्म अमेरिका और इंग्लैंड में सॉलिड बिज़नेस कर रही है. फिल्म के डायरेक्टर बिलाल लशारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि 02 दिसम्बर को इंग्लैंड में फिल्म को फिर से रिलीज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इंग्लैंड के सेंसर बोर्ड ने रिलीज के वक्त फिल्म से कई सारे सीन काट दिए थे. उन्हें हिंसक बताया गया.

हालांकि अब फिल्म का सेंसर फ्री वर्ज़न रिलीज होगा. जो खासतौर पर 18 साल से बड़ी उम्र वाले लोगों के लिए है. बिलाल ने अपने पहले के इंटरव्यूज़ में भी इस बात का ज़िक्र किया था कि फिल्म में बहुत ज़्यादा खून खराबा है. कमजोर दिल वाले लोगों को फिल्म से दूर रहने की हिदायत दी थी. ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ कहानी है मौला जट्ट और नूरी नट की दुश्मनी की. फिल्म में फवाद ने मौला जट्ट का किरदार निभाया है और नूरी बने हैं हमज़ा अब्बासी.

Share This Article