TGIF Box Office Collection Day 2: विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर स्टारर ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ की परफॉर्मेंस बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी नजर आ रही है. दो दिनों में फिल्म ने सिर्फ 3.20 करोड़ रुपए कमाए है.
The Great Indian Family Box Office Collection Day 2
विक्की कौशल स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ की परफॉर्मेंस बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी नजर आ रही है. फिल्म में मानुषी छिल्लर ने विक्की कौशल के साथ लीड एक्ट्रेस का रोल निभाया है.
‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ को रिलीज हुए अभी दो ही दिन हुए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 1.4 करोड़ का कारोबार किया था, वहीं दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी हुई और फिल्म ने 1.80 करोड़ रुपए कमाए. इस तरह फिल्म का टोटल कलेक्शन 3.20 करोड़ रुपए हो गया है.
ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो विक्की कौशल ने बलरामपुर के पुश्तैनी पंडित भजन कुमार का किरदार निभाया है. वे पूजा-पाठ से लेकर भजन-कीर्तन करवाते हैं. इसके बाद उनकी मुलाकात मानुषी से होती हैं. फिर एक दिन भजन कुमार को पता चलता है कि वे मुस्लिम हैं और फिर फिल्म में ड्रामा शुरू होता है. विक्की और मानुषी के अलावा ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में यशपाल शर्मा, मनोज पाहवा और कुमुद मिश्रा ने भी अहम रोल अदा किए हैं.
लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आईं मानुषी छिल्लर
‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर की दूसरी फिल्म है. इससे पहले वे फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में नजर आई थीं. इसी फिल्म से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था हालांकि उनकी पहली ही फिल्म फिलॉप साबित हुई थी. वहीं अब उनकी दूसरी फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ भी कुछ खास कमाल दिखाती नजर नहीं आ रही है.
दूसरे दिन इतनी कमाई कर सकती है The Great Indian Family
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फ़ैमिली’ अपने रिलीज के दूसरे दिन भारत में 1.70 करोड़ की कमाई कर सकती है। हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकडे़ हैं ऑफिशियल नंबर आने में इनमे थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। साथ ही मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड की वजह से अच्छी खासी कमाई कर सकती है।
‘जवान’ से ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ की टक्कर
बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ की टक्कर किंग खान की फिल्म ‘जवान’ से है। ऐसे में विक्की की फिल्म को कमाई के लिए काफी हाथ-पैर मारने होंगे। फैंस को फिल्म का इंतजार तो था पर किंग खान के आगे ये फिल्म कितना कमाल करेगी ये देखने वाली बात होगी?
फिल्म का टोटल कलेक्शन
इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की ‘जवान’ भी पैर जमाए हुए है। इस बीच देखने वाली बात होगी कि विक्की कौशल की ये फैमिली ड्रामा फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है। हालांकि अगर sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 3.10 है।
‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ की स्टारकास्ट
बता दें कि विक्की कौशल की इस फिल्म को विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है। साथ ही अगर फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा मानुषी छिल्लर, यशपाल शर्मा, कुमुद मिश्रा, वेदांत सिन्हा, मनोज पाहवा, सृष्टि दीक्षित नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 17: बॉक्स ऑफिस के ‘बादशाह’ बने Shah Rukh Khan! कमाई में तोड़ा खुद का ही रिकॉर्ड, Jawan का कलेक्शन जानें
Parineeti-Raghav Wedding Live: परिणीति-राघव की शादी में पहुंचे VIP गेस्ट, CM केजरीवाल-भगवंत मान एयरपोर्ट पर दिखे