जिस बच्चे को 10 साल की उम्र से पाला, महिला आगे चलकर बनी उसी के बच्चे की मां !

जिस बच्चे को 10 साल की उम्र से पाला, महिला आगे चलकर बनी उसी के बच्चे की मां !

अगर आप किसी बच्चे को अपने हाथों से पालते हैं और उसे आंखों के सामने छोटे से बड़ा होते देखते हैं तो आपको काफी अच्छा लगता है. खासतौर पर अगर कोई महिला बच्चे को छोटी से उम्र से पालकर बड़ा करे तो उसकी भावना बच्चे के लिए हमेशा ही वात्सल्य की होती है. हालांकि इस वक्त एक ऐसी महिला की कहानी सुर्खियों में है, जिसने इस रिश्ते को अलग ही लेवल पर ला दिया और वो ऐसे शख्स के बच्चे की मां बनी, जिसे उसने 10 साल की उम्र से पाला था.

Marina Balmasheva नाम की 37 साल की महिला ने अपने सौतेले बेटे के साथ मिलकर एक बच्ची को जन्म दिया था और अब वो दोबारा से प्रेगनेंट है. जिस शख्स के साथ वो रिलेशनशिप में है, वो उसका सौतेला बेटा है. महिला ने जिस बच्चे को 10 साल की उम्र से पाला-पोसा और उसकी मां कहलाई, उसी बच्चे के बड़े होने के बाद वो उसके बच्चे की मां बन गई. ये कहानी दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रही है.

बच्चे को पाला, फिर बनी उसी के बच्चे की मां
मरीना ने एलेक्सी शाविरिन ने शादी की थी और उसके घर में रहते हुए सौतेले बेटे को 7 साल की उम्र से पाला-पोसा. बच्चे के पिता के साथ शादी में रहते हुए मरीना ने कुल 4 बच्चे एडॉप्ट किए थे, जो अब एलेक्सी के साथ रहते हैं. मरीना ने शादी के दौरान ही अपने सौतेले बेटे के साथ रिलेशनशिप शुरू कर दिया था.

Related articles